Himachal Weather Update : हिमाचल में लगातार बारिश से बढ़ी मुश्किलें, मौसम विज्ञान केंद्र ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Himachal Weather News : हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने अगले कुछ दिनों तक बड़ी चेतावनी जारी की है।

Himachal Weather News : हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में शुक्रवार की रात से झमाझम बारिश हो रही है। जिससे कई लोग प्रभावित हुए हैं और सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं। वर्षा के कारण राज्य में पेयजल और बिजली की सेवाओं पर इसका असर देखने को मिल रह है।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने अगले कुछ दिनों तक बड़ी चेतावनी जारी की है। विभाग ने बताया कि आज दोहर 12 बजे तक हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, बिलासपुर, ऊना, शिमला, कुल्लू, सोलन और सिरमौर में म्ध्यम बारिश होने की संभावना है।

हिमाचल में ऑरेंज अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने कम विजिविलिटी को लेकर अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के इन इलाकों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं प्रदेश में लोगों से सावधानी बरतने को कहा गया है। तेज बारिश के साथ बिजली चमकने की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है।

सड़कें हुई प्रभावित

हिमाचल में लगातार वर्ष होने से सड़कें प्रभावित हुई हैं। शिमला का लिंक रोड बाधित हुआ। वहीं परवाणू-शिमला नेशनल हाईवे पर सड़क के किनारे पत्थर गिरने की जानकारी सामने आई। जिसके कारण गाड़ियों को नुकसान पहुंचा हैं।

इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों में दक्षिण भारत में भारी बारिश होने की संभावना जताई है। आईएमडी के अनुसार दिल्ली में 25 जून से 27 जून तक भारी बारिश होने के आसार हैं। बारिश के कारण अधिकतम तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है।

साथ ही उत्तराखंड, मेघालय, हिमाचल प्रदेश, बंगाल, और सिक्किम में बारिश का अनुमान है। कई राज्यों में मानसून तेजी से आगे बढ़ रहा है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।

calender
24 June 2023, 11:21 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो