Himachal Weather : हिमाचल प्रदेश में फिर से बदला मौसम, इन राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी

Himachal Weather : हिमाचल प्रदेश में फिर से मौसम बदलता हुआ नजर आ रहा है ऐसे में लोगों को भारी गर्मी से राहत मिलती हुई दिख रही है. तो वहीं कई इलाकों में अभी से लोगों को ठंडका अहसास हो रहा है.

calender

Himachal Weather : हिमाचल प्रदेश में पिछले कई दिनों से मानसून का कहर नहीं था जिसकी वजह से लोगों भारी गर्मी का सामना करना पड़ रहा था. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा मौसम विभाग के अनुसार 9 अक्टूबर से कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है. ऐसे में लाहुल स्पीति और किन्नौर को छोड़ बाकी स्थानों पर आंधी तूफान साथ ही बिजली गिरने की संभावना बताई है. इसके साथ ही गुरुवार को भी कुछ इलाकों में बारिश देखी गई थी.

शिमला में पिछले कई दिनों से हल्की बारिश देखी जा रही है. जिससे लोग काफी परेशान हैं .लेकिन गुरुवार को शिमला के आस-पास जगहों पर हल्की बारिश हुई तो वहीं कुछ इलाकों में धूप भी तेजी निकली. मौसम विभाग ने शिमला और उसके कई हिस्सों में 8 अक्टूबर को मौसम साफ रहने की संभावना बताई है. इतना ही नहीं गुरुवार को शिमला सहित यूपी के कुछ इलाकों में तेज धूप का लोगों को सामना करना पड़ा. 

बारिश का अलर्ट 

मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश, शिमला, तमिलनाडु, केरल, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड व आदि जगहों पर आईएमडी ने बारिश का अलर्ट जारी किया है. कहीं तेज धूप ले लोग परेशान होते हुए दिख रहें हैं तो राजधानी और नोएडा में लोग ठंड से कापते हुए दिख रहे हैं.

इतना ही नहीं वहां पर सुबह और शाम लोगों को अभी से ठंड का अहसास हो रहा है. कुछ लोगों ने ठंड वाले कपड़े भी निकाल लिए हैं लेकिन यह ठंड केवल सुबह और शाम की हैं दोपहर में यहां भारी गर्मी पड़ती है. First Updated : Friday, 06 October 2023

Topics :