शिमला व प्रदेश के कुछ स्थानों पर आठ दिसंबर को सीजन का पहला हिमपात हुआ. वर्ष 2010 से अब तक के आंकडों के अनुसार आठ दिसंबर को यह पहला हिमपात है. मौसम विभाग के पास इससे पहले का डाटा उपलब्ध नहीं है.
बुजुर्ग इसे 1972 के बाद आठ दिसंबर को पहला हिमपात बता रहे हैं. वर्ष 2012 में 12 दिसंबर को व वर्ष 2010 में 10 दिसंबर को पहला हिमपात हुआ था, जो बहुत कम था. प्रदेश में 65 दिन बाद आसमान से राहत बरसी लेकिन लंबे सूखे के बाद हिमपात व वर्षा नाकाफी है. हालांकि सेब व अन्य फलदार पौधों के लिए यह लाभदायक है.