नोटिस का जवाब देने के बजाय SEBI पर उठाए सवाल: बुच दंपति का पलटवार

सेबी की प्रमुख माधवी पुरी बुच और उनके पति धुवल बुच ने रविवार को कहा कि अमेरिकी रिसर्च और निवेश कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च सेबी की विश्वसनीयता को नुकसान पहुंचाने और चेयरपर्सन का चरित्र हनन करने की कोशिश कर रही है. हिंडनबर्ग ने हाल ही में एक रिपोर्ट जारी की थी जिसमें आरोप लगाया गया था कि अडानी समूह के खिलाफ कार्रवाई करने में सेबी की अनिच्छा का कारण सेबी प्रमुख और उनके पति की अडानी समूह से जुड़े विदेशी फंड में हिस्सेदारी हो सकती है.

JBT Desk
JBT Desk

बाजार नियामक सेबी की प्रमुख माधवी पुरी बुच और उनके पति धुवल बुच ने रविवार को अमेरिकी रिसर्च और निवेश कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च पर सेबी की विश्वसनीयता को निशाना बनाने और चेयरपर्सन का चरित्र हनन करने का आरोप लगाया. हिंडनबर्ग ने शनिवार को जारी अपनी रिपोर्ट में दावा किया था कि अडानी समूह के खिलाफ कार्रवाई में सेबी की अनिच्छा का कारण सेबी प्रमुख और उनके पति की अडानी समूह से जुड़े विदेशी फंड में हिस्सेदारी हो सकती है.

बुच दंपति का पलटवार

10 अगस्त 2024 को, माधवी पुरी बुच और धुवल बुच ने हिंडनबर्ग द्वारा लगाए गए आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए एक बयान जारी किया. उन्होंने कहा कि हिंडनबर्ग को भारत में विभिन्न उल्लंघनों के लिए कारण बताओ नोटिस दिया गया है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हिंडनबर्ग ने नोटिस का जवाब देने के बजाय सेबी की विश्वसनीयता और चेयरपर्सन के चरित्र पर हमला करने का विकल्प चुना है.

उन्होंने स्पष्ट किया कि हिंडनबर्ग रिपोर्ट में उल्लिखित फंड में निवेश 2015 में किया गया था, जब वे दोनों सिंगापुर में निजी नागरिक थे और माधवी सेबी में शामिल होने से लगभग दो साल पहले, इस फंड में निवेश का निर्णय इसलिए लिया गया था क्योंकि मुख्य निवेश अधिकारी, अनिल आहूजा, धुवल के स्कूल और आईआईटी दिल्ली के बचपन के दोस्त हैं, जिनका सिटीबैंक, जेपी मॉर्गन और 3आई ग्रुप पीएलसी में कई दशकों का मजबूत निवेश करियर है. अनिल आहूजा ने पुष्टि की है कि इस फंड ने कभी भी अडानी समूह की किसी कंपनी के बांड, इक्विटी या डेरिवेटिव में निवेश नहीं किया.

क्या है आरोप?

हिंडनबर्ग के मुताबिक, माधवी और उनके पति ने बरमूडा और मॉरीशस में अस्प्ष्ट विदेशी फंडों में अघोषित निवेश किया था. उसमें कहा कि ये वहीं फंड हैं जिनका कथित तौर पर विनोद अडानी ने पैसों की हेराफेरी करने और अडानी समूह की कंपनियों के शेयरों की कीमतें बढ़ाने के लिए प्रयोग किया था. विनोद, अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी के बड़े भाई हैं.

calender
11 August 2024, 07:39 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!