हिंडनबर्ग की रिपोर्ट वह बातें जो SEBI में ला दिया भूचाल, जानें पूरी सच्चाई

हिंडनबर्ग रिसर्च की एक रिपोर्ट ने भारतीय बाजार नियामक SEBI में हड़कंप मचा दिया है, जिसमें SEBI प्रमुख माधवी पुरी बुच और उनके पति धवल बुच पर अडानी समूह से जुड़े फंड में हिस्सेदारी का आरोप लगाया गया है. रिपोर्ट के अनुसार, यह रिश्ता SEBI की अडानी समूह के खिलाफ कार्रवाई में अनिच्छा का कारण हो सकता है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

हाल ही में अमेरिकी रिसर्च और निवेश कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा जारी की गई एक रिपोर्ट ने भारतीय बाजार नियामक संस्था SEBI (सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया) में भूचाल ला दिया है. इस रिपोर्ट में SEBI की प्रमुख माधवी पुरी बुच और उनके पति धवल बुच पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं, जिनमें यह दावा किया गया है कि अडानी समूह के खिलाफ कार्रवाई करने में SEBI की अनिच्छा का कारण बुच दंपति का अडानी समूह से जुड़े विदेशी फंड में हिस्सेदारी हो सकता है.

हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट ने SEBI की विश्वसनीयता पर सवाल उठाते हुए यह दावा किया है कि SEBI प्रमुख माधवी पुरी बुच और उनके पति धवल बुच का अडानी समूह के साथ वित्तीय संबंध है. रिपोर्ट में कहा गया है कि यह रिश्ता SEBI द्वारा अडानी समूह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने में बाधा बन रहा है. इस रिपोर्ट के जारी होने के बाद भारतीय बाजार में हड़कंप मच गया और SEBI की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो गए. आइए इस वीडियो में विस्तार से जानते हैं हिंडनबर्ग की रिपोर्ट वह बातें जो SEBI में ला दिया भूचाल...

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो