आज के दिन हिंदी दिवस, खास अवसर पर दोस्तों और परिजनों को भेजें शुभकामनाएं

Hindi Diwas 2024 Wishes: आज के दिन यानी 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जा रहा है. देशभर में "राष्ट्रीय हिंदी दिवस' मनाया जा रहा है. हिंदी सिर्फ एक भाषा नहीं है, बल्कि भारतवासियों की पहचान हैं, स्वदेश से दूर किसी विदेशी गंतव्य पर जब किसी हिंदी भाषी से मुलाकात हो जाती है तो अपने आप ही एहसास हो जाता है कि इन अनजान शख्स का नाता भारत से है. ये भारतीयों को जोड़ने वाली भाषा है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Hindi Diwas 2024 Wishes: आज के दिन देशभर में हिंदी दिवस मनाया जा रहा है, ये भाषा भारतवासियों की पहचान हैं. स्वदेश से दूर किसी विदेशी गंतव्य पर जब किसी हिंदी भाषी से मुलाकात हो जाती है तो अपने आप ही एहसास हो जाता है कि इन अनजान शख्स का नाता भारत से है. यह भारतीयों को जोड़ने वाली भाषा है. 2011 के आंकड़ों के मुताबिक, देश में 122 भाषाएं हैं जो बोली और समझी जाती हैं.

भारतीय संविधान में कुल 22 भाषाओं को ही मान्यता दी गई है. लेकिन देश में सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा हिंदी है. यह देश की आधिकारिक भाषाओं में से एक है. दुनिया में सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषाओं में हिंदी का भी नाम शामिल है, जो कि तीसरे स्थान पर है. हिंदी के इतने समृद्ध होने के कारण आज के दिन को एक जश्न की तरह मनाया जाना चाहिए.

1. हिंदी सिर्फ हमारी भाषा नहीं,
हमारी पहचान भी है।
तो आइए हिंदी बोलें,
हिंदी सीखें और हिंदी सिखाएं।
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं

2. हम सब का अभिमान है हिंदी
भारत देश की शान है हिंदी।
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं

3. हिंदी दिवस पर हमने ठाना है,
लोगों में हिंदी का स्वाभिमान जगाना है।
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं

4. कबीर का गायन है हिंदी,
सरल शब्दों में कहा जाए,
तो जीवन की परिभाषा है हिंदी।
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं

5. विविधताओं से भरे इस देश में
लगी भाषाओं की फुलवारी है,
इनमें हमको सबसे प्यारी
हिंदी मातृभाषा हमारी है।
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं

calender
14 September 2024, 06:37 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो