Hindi News : Air Show - पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर फाइटर विमानों एयर शो | News
Air Show: अक्सर आपने आसमान की ऊंचाइयों को छूते हुए फाइटर प्लेन्स को तो देखा ही होगा, लेकिन क्या आपने कभी इन्हें सड़कों पर दौड़ते हुए देखा है।
Air Show: अक्सर आपने आसमान की ऊंचाइयों को छूते हुए फाइटर प्लेन्स को तो देखा ही होगा, लेकिन क्या आपने कभी इन्हें सड़कों पर दौड़ते हुए देखा है। ऐसा ही हुआ उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल एक्सप्रेस - वे पर, जहाँ कई फाइटर विमान सड़कों पर दौड़ते नज़र आये। दरअसल, यह एक एयर शो है जिसके लिए इस एक्सप्रेस -वे पर फाइटर विमानों के अभ्यास चल रहा है।
फाइटर विमान सुखोई और मिराज (Sukhoi and Miraj) ने अरवल कीरी करवत (Arwal Keeri Karwat) में 3.2 किलोमीटर की एयर स्ट्रिप पर टच एंड गो का अभ्यास किया है। जिसके चलते 4 घंटे तक चलने वाले इस शो के लिए 12 km का एरिया सील कर दिया गया था। जिसको देखने के लिए आस - पास के इलाके के लोग भारी संख्या में पहुंचे थे। इससे पहले यह शो touch and go साल 2018 में किया था।