Knowledge : पाकिस्‍तान में आज भी चलती है हिंदू रियासत, इसके दबंग राजा लहराते हैं भगवा झंडा

पाकिस्तान के राजा परिवार के राजा की शादी 2015 में राजस्थान के शाही परिवार की राजकुमारी से हुई थी. राजा की बारात पाकिस्तान की अमरकोट रियासत से भारत आई थी. पाकिस्तान में अमरकोट रियासत 22,000 किलोमीटर क्षेत्र में फैली हुई थी.

Pankaj Soni
Pankaj Soni

साल 1947 में भारत- पाकिस्तान के बंटवारे के बाद कई रियासतें भारत के हिस्से में आईं तो कई पाकिस्तान के हिस्से में आईं. इसके बाद में पाकिस्‍तान के हिस्‍से में गईं ज्‍यादातर हिंदू रियासतें खत्‍म हो गईं. आज पाकिस्तान में हिंदुओं की दुर्दशा किसी से छिपी नहीं है. पाकिस्तान मं हिंदुओं पर अत्याचार और हिंदू महिलाओं का जबरन धर्मांतरण और शादी की खबरें आम हैं. हालात ऐसे हैं कि पाकिस्तान में हिंदू आबादी ना के बराबर बची है. लेकिन इन सबके बीच पाकिस्तान में आद भी एक हिंदू रियासत है जो पूरे रौब में है. यहां के राजा और राजपरिवार का रौब इतना है कि पाकिस्‍तान की सरकार तक घबराती है. पूरी रियासत में राजपरिवार का आज भी खौफ है. हम बात कर रहे हैं पाकिस्‍तान के सिंध प्रांत की अमरकोट रियासत की, जो अब उमरकोट के नाम से पहचानी जाती है.

पाकिस्तान की इस इकलौती हिंदू रियासत

पाकिस्तान की इस इकलौती हिंदू रियासत के राजा करणी सिंह सोढ़ा हैं जिनका पाकिस्तान में खूब जलवा है. करणी सिंह हमीर सिंह सोढा के बेटे हैं. पाकिस्तान की राजनीति में हमीर सिंह के परिवार की शुरू से ही अहम जगह है. हमीर सिंह के पिता राणा चंद्र सिंह अमरकोट के शासक थे. सियासत में दखल और जबरदस्‍त पकड़ के चलते चंद्र सिंह 7 बार सांसद और केंद्रीय मंत्री रहे. वह पाकिस्‍तान के पूर्व प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो के करीबी थे.

राणा चंद्र सिंह ने बनाई हिंदुओं की अलग पार्टी

चंद्र सिंह ने बेनजीर भुट्टो की सरकार में कई मंत्रिपद संभाले थे. पाकिस्तान के ज्‍यादातर राजनीतिक कार्यक्रमों में सोढा राज परिवार से कोई शामिल होता है. अमरकोट रियासत के मौजूदा राजा करणी सिंह सोशल मीडिया पर भी खूब सक्रिय रहते हैं. जनता से वह अस माध्यम से जुड़ते हैं और संवाद करते हैं. उनके दादा राणा चंद्र सिंह ने पाकिस्‍तान पीपुल्‍स पार्टी से अलग होने के बाद 1990 में पाकिस्तान हिंदू पार्टी का गठन किया था. उनकी पार्टी के झंडे का रंग भगवा था, जिसमें ओम और त्रिशूल बने थे. उनका निधन 2009 में हुआ. उनकी पार्टी का नारा हिंदूओं की मजबूती था. पार्टी प्राचीन हिंदू मूल्यों की पैरवी करती थी.

राजा की सुरक्षा में तैनात होते हैं मुस्लिम गार्ड

राजा करणी सिंह अब बखूबी अमरकोट रियासत की बागडोर संभाल रहे हैं. वह कहीं भी जाते हैं तो उनकी सुरक्षा का खास इंतजाम रहता है. उनके अपने बॉडीगार्ड भी उनके साथ चलते हैं. उनके सुरक्षा गार्ड्स में ज्‍यादातर मुसलमान हैं. उनके बॉडीगार्ड्स के पास शॉटगन से लेकर एके 47 राइफल होती है. उनकी सुरक्षा में लगे मुसलमान मानते हैं कि हमीर सिंह का परिवार राजा पुरु के वंश से है. इसलिए वे आज भी उन्‍हें अपना शासक मानते हुए हर वक्‍त उनकी सुरक्षा में तैनात रहते हैं.

Hindu kingdom, Pakistan, hindu king in pakistan, saffron flag, पाकिस्‍तान, हिंदू रियासत, दबंग राजा,
करणी सिंह की शादी 2015 में राजस्थान के शाही परिवार की बेटी राजकुमारी पद्मिनी से हुई थी.

राजस्‍थान के शाही परिवार से है संबंध

पाकिस्तान के राजा परिवार के राजा करणी सिंह की शादी 20 फरवरी 2015 को राजस्थान के शाही परिवार की बेटी राजकुमारी पद्मिनी से हुई थी. वह जयपुर में कानोता के ठाकुर मानसिंह की बेटी हैं. करणी सिंह की बारात पाकिस्तान की अमरकोट रियासत से भारत आई थी. राणा चंद्र सिंह की रियासत अमरकोट पाकिस्तान के गठन के समय वहां की सबसे ताकतवर और बड़ी रियासत थी. अमरकोट रियासत 22,000 किलोमीटर क्षेत्र में फैली हुई थी. पाकिस्‍तान हिंदू पार्टी देश के चुनाव आयोग में तो रजिस्टर्ड नहीं है, लेकिन कागजों में अब भी इसका वजूद है.

उमरकोट के किले में पैदा हुए थे अकबर

उमरकोट का प्रसिद्ध किला आज भी सोढा राजपरिवार की मिल्कियत है. इसी किले में अकबर का जन्म हुआ था. दरअसल, जब शेरशाह सूरी से हारने के बाद हुमांयू भाग रहा था, तब उन्हें इस किले में शरण दी गई थी. बड़ी संख्या में थार पकार, उमरकोट और मिठी के हिंदू व मुसलमान आज भी इस परिवार को अपना शासक मानता है. जब भी यहां नए राजा का अभिषेक होता है तो बहुत बड़ा समारोह होता है.

calender
07 January 2024, 05:08 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो