Asia Cup 2023: भारत समेत एशिया के तमाम क्रिकेट प्रेमी 2023 के एशिया कप टूर्नामेंट का इंतजार बड़ी ही बेसब्री से कर रहे हैं. इस साल होने वाला यह टूर्नामेंट 30 अगस्त से शुरू हो रहा है जोकि 17 सितंबर तक खेला जाएगा. भारत इस टूर्नामेंट का पहला मैच 2 सितंबर को खेलेगा. 2 सितंबर को यह मैच श्रीलंका के कोलंबो में पाकिस्तान के खिलाफ खेला जाएगा. टूर्नामेंट का पहला मैच 30 तारीख को पाकिस्तान और नेपाल के बीच पाकिस्तान के मुल्तान में खेला जाएगा.
इस साल खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट के लिए कई देशों ने अपनी टीम का ऐलान भी कर दिया है. हालांकि, भारत की ओर से बीसीसीआई ने अभी प्लेयर्स के नामों की घोषणा नहीं की है. इसके पीछे एक कारण है भारतीय टीम के कई धुरंधर खिलाड़ियों का इंजर्ड होना. बता दें कि भारतीय खिलाड़ियों से भिड़ना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं रहने वाला है.
बता दें कि जब से एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत हुई है तब से लगातार भारत की धमक देखने को मिली है. भारतीय टीम ने अबतक सबसे ज्यादा मैच जीते हैं. बता दें कि एशिया कप की शुरुआत 1984 में हुई थी. शुरूआत के साथ ही भारत ने अपना जलवा बिखेर दिया था. 84 के टूर्नामेंट में श्रीलंका के खिलाफ भारत ने शानदार जीत हासिल की थी. उसके बाद से एशिया कप में भारतीय टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए अबतक 7 मैचों में जीत हासिल की.
बता दें कि एशिया क्रिकेट काउंसिल की स्थापना वर्ष 1983 में हुई थी. इसका मुख्यालय श्रीलंका के कोलंबो है. एशिया क्रिकेट काउंसिल की स्थापना एशिआई देशो के बीच अच्छे आपसी संबंधों को बनाने के उद्देश्य की गई थी. वर्तमान में जय शाह एशिन क्रिकेट काउंसिल के प्रमुख है.
एशियन क्रिकेट काउंसिल हर दो साल में टूर्नामेंट का आयोजन कराता है जिसमें एशिया के कई देश प्रतिभाग करते हैं. बता दें कि इस साल होने वाले एशिया कप में 6 टीमें प्रतिभाग करने वाली हैं जिनमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल और अफगानिस्तान शामिल हैं. अबतक इस टूर्नामेंट के कुल 15 आयोजन हो चुके हैं जिनमें सबसे ज्यादा मुकाबला भारत ने जीते हैं. भारत के बाद इस रेस में दूसरा नाम श्रीलंका का है.
जहां भारत ने अबतक 15 में से 7 मुकाबले जीते हैं वहीं श्रीलंका ने 6 मुकाबले जीते हैं. बता दें कि एशिया टूर्नामेंट में पाकिस्तान काफी पीछे रहा है. पाकिस्तान ने अबतक सिर्फ दो मुकाबले ही जीते हैं. बता दें कि पिछले चार मैचों में लगातार भारत और श्रीलंका ही जीतते आ रहे हैं. First Updated : Saturday, 19 August 2023