HMPV Case in India: भारत में तेजी से फैल रहा HMPV वायरस, अब तक कुल 7 पॉजिटिव मामले
HMPV Virus India: देश में HMPV यानी ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. नागपुर में भी इस वायरस के संक्रमण के दो नए मामले सामने आए हैं. कुल मिलाकर भारत में अब इसके 7 पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं.
HMPV Cases Update: भारत में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के कुल 7 मामले सामने आए हैं, जिनमें कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और गुजरात शामिल हैं. चेन्नई में दो बच्चों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. बता दें कि मिली जानकारी के मुताबिक, बेंगलुरु,नागपुर और तमिलनाडु में दो-दो और अहमदाबाद में एक मामला दर्ज किया गया है.
अहमदाबाद में दो महीने के शिशु को HMPV संक्रमण
आपको बता दें कि गुजरात के अहमदाबाद स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती दो महीने के बच्चे में HMPV संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रुशिकेश पटेल ने कहा कि सरकार ने वायरल संक्रमण से निपटने के लिए आवश्यक तैयारी कर ली है और लोगों से घबराने की जरूरत नहीं है.
कोलकाता में HMPV का नया मामला
वहीं आपको बता दें कि कोलकाता में एक छह महीने के बच्चे में HMPV संक्रमण पाया गया है. रिपोर्ट के अनुसार, बच्चा मुंबई से कोलकाता आया था और विमान से उतरने के बाद बीमार हो गया. डॉक्टरों ने बताया कि उसे बुखार, उल्टी, पेट खराब और सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण थे. इलाज के बाद अब वह स्वस्थ है.
कर्नाटक में दो मामलों की पुष्टि
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने कर्नाटक में दो मामलों की पुष्टि की है. कर्नाटक के चिकित्सा शिक्षा निदेशालय ने 'घबराएं नहीं, सतर्क रहें' शीर्षक से एक एडवाइजरी जारी की है. अस्पतालों को इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी और गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण (SARI) के मामलों की रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है.
केंद्र सरकार की प्रतिक्रिया
बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और सरकार स्थिति पर करीबी नजर रख रही है. उन्होंने आश्वासन दिया कि संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं.
विशेषज्ञों की राय
इसके अलावा आपको बता दें कि फोर्टिस अस्पताल के प्रमुख न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. प्रवीण गुप्ता के अनुसार, ''HMPV कुछ मामलों में मस्तिष्क तक जा सकता है और प्रतिरक्षा प्रणाली को प्रभावित कर सकता है, जिससे मस्तिष्क में सूजन (इम्यूनोमॉड्यूलेटरी एन्सेफलाइटिस) हो सकती है. इसके लक्षणों में बुखार, उल्टी, दौरे, कमजोरी और चेतना में कमी शामिल हैं.''
बचाव के उपाय:-
- व्यक्तिगत स्वच्छता का ध्यान रखें.
- मास्क पहनें और हाथों को नियमित धोएं.
- भीड़-भाड़ वाले स्थानों से बचें.
- बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें.