Bharat Jodo Yatra: मध्य प्रदेश के रहने वाले एक कांग्रेस नेता को मक्का में भारत जोड़ो यात्रा का झंडा फहराना भारी पड़ गया. मक्का की मस्जिद अल हरम में काबा के सामने भारत जोड़ो यात्रा का झंडा फहराने पर सऊदी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और आठ महीने तक जेल में रखा. अब कांग्रेस नेता का कहना है कि उन्होंने जेल में यातनाएं दी गई.
बताया जा रहा है कि लंबी पूछताछ के बाद वह सऊदी पुलिस की गिरफ्त से छूट सके और तीन अक्टूबर के बाद अपने घर वापस लौटे. निवाड़ी जिले के रहने वाले रजा कादरी यहां युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष है. उनका कहना है कि वह इसी साल जनवरी में मक्का गए थे. 25 जनवरी को उन्होंने मस्जिद के सामने भारत जोड़ो यात्रा का एक पोस्टर लेकर फोटो खिंचवाई. इसके बाद यह फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया था, बता दें कि इस पोस्टर को वह अपने साथ इंडिया से सऊदी अरब लेकर गए थे.
कादरी ने कहा कि अगले दिन जब वह होटल में ठहरे हुए थे, तब सऊदी अरब की पुलिस वीजा कंपनी के बहाने से उनके कमरे में आई गई और कहा कि उनसे बातचीत करना चाहते हैं. इसके बाद उनको पुलिस ने बेहोश करके गिरफ्तार कर लिया. जब वह होश में आए तो उन्हें पता चला कि वह सियासी एजेंट है और उन्होंने कांग्रेस का पोस्टर लेकर सऊदी अरब का कानून तोड़ा है.
कांग्रेस नेता रजा कादरी ने कहा कि जेल में उनको बहुत बुरी तरीके यातनाएं दी गई. खाने में सिर्फ दो ब्रेड के टुकड़े ही सुबह-शाम दिए जाते थे. शुरू के दो महीने तो अंधेरे में रखा गया था और उसके बाद कढ़ाई से पूछाताछ की जाती थी. रात में जगाकर लाइ डिटेक्टर टेस्ट से सवाल-जवाब किए जाते थे. First Updated : Monday, 16 October 2023