कौन है कासिम गुज्जर जिसका लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा है लिंक, पाकिस्तान में है ठिकाना

Mohammad Qasim Gurjar: गृह मंत्रालय (MHA) ने लश्कर-ए-तैयबा के सदस्य मोहम्मद कासिम गुज्जर को आंतकी घोषित कर दिया है जो वर्तमान में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में रह रहा है, इसे गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 के तहत आतंकवादी घोषित किया है.

calender

Mohammad Qasim Gurjar: गृह मंत्रालय (MHA) ने लश्कर-ए-तैयबा के सदस्य मोहम्मद कासिम गुज्जर को आंतकी घोषित कर दिया है जो वर्तमान में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में रह रहा है, इसे गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 के तहत आतंकवादी घोषित किया है.

गृह मंत्रालय ने आदेश जारी करते हुए बताया कि मोहम्मद कासिम गुज्जर उर्फ सलमान उर्फ सुलेमान जिसे आतंकवादी घोषित कर दिया है. क्योंकि वह लंबे समय से आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त है. ड्रोन के द्वारा हथियार, गोला बारूद, आईईडी समेत कई आतंकी घटनाओं में वह शामिल है। इसका स्थाई पता अंगराला, तहसील माहौर, जिला रियासी, जम्मू है और जो वर्तमान में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में निवास कर रहा है.

गृह मंत्रालय ने ट्वीट कर कही ये बात

गृह मंत्रालय की ओर से ट्वीटर में पोस्ट करते हुए लिखा कि "मोदी सरकार ने कई आतंकी हमलों के खूंखार मास्टरमाइंड मोहम्मद कासिम गुज्जर उर्फ ​​सलमान उर्फ ​​सुलेमान को नामित आतंकवादी घोषित कर दिया है. लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक सदस्य मोहम्मद कासिम गुज्जर ने आतंकी हमलों में कई लोगों की जान ली है और उन्हें घायल किया है और भारत के खिलाफ युद्ध की योजना बनाने में शामिल है. राष्ट्र की एकता और अखंडता के खिलाफ गतिविधियों में शामिल पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति से बेरहमी से निपटा जाएगा."


वर्ष 2021 में जम्मू कश्मीर के भाजपा नेता के घर पर ग्रेनेड हमला हुआ था जिसमें मोहम्मद कासिम गुज्जर का भी नाम शामिल था. जिसके परिणामस्वरूप एक नाबालिग लड़केे की मौत हो गई और अन्य भी घायल हो गए थे. पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर स्थित लश्कर कमांडर मोहम्मद कासिम गुर्जर मूल रूप से रियासी जिले के महोर अंगराला गांव का निवासी है.

खबर अपडेट की जा रही है....

  First Updated : Thursday, 07 March 2024

Topics :