गुंडागर्दी की इंतहा! छत पर मिट्टी डालकर सड़क पर दौड़ाई Thar, एक शख्स की बाल-बाल बची जान, Video
मेरठ में थार की छत पर मिट्टी डालकर सड़क पर दौड़ाते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है. इससे लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा. लोग अब यूपी पुलिस पर सवाल उठा रहे हैं.
आजकल देश में रील्स और कटेंट बनाने का जुनून लोगों पर इस कदर सवार है इसके लिए व दूसरे लोगों के साथ खिलवाड़ करने से भी नहीं चूकते हैं. कुछ वीडियोज सोशल मीडिया पर ऐसे वायरल होते हैं, जिन्हें देखकर लोग गुस्सा जाहिर करते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक थार गाड़ी पर फावड़े से मिट्टी डाल रहा है और फिर तेज रफ्तार में सड़क पर दौड़ाता है. इससे थार की छत पर रखी मिट्टी उड़ने लगती है और लोगों की आंख में भर जाती है.
वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के मेरठ का बताया जा रहा है, वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे एक युवक फावड़े से महिंद्रा थार के ऊपर मिट्टी डालकर ढेर लगा लेता है और फिर खेत से निकालकर सड़क दौड़ाने लगता है. इससे सड़क पर चल रहे अन्य यात्रियों को परेशानी होती है. वीडियो में देखा जा सकता है कि सीधे तौर पर ट्रैफिक नियमों का उल्लघंन है.
UP में गुंडाराज UP में ठाकुरों की गुंडागर्दी ठाकुर लिखी हुई ब्लेक थार कि छत पर मिट्टी रख मेरठ हाईवे पर किया हुड़दंग दुपहिया वाहन चालकों की आंखों में मिट्टी जाने से बाल-बाल बची जान ।
— Gurjar Pratihar Vansh (@Pratihar_Vansh) November 28, 2024
मुख्यमंत्री के स्वजातीय होने से पुलिस भी कार्रवाई से कतरा रही है । @Uppolice @meerutpolice pic.twitter.com/3P2NwRYNax
एक सोशल मीडिया एक्स यूजर ने यूपी पुलिस और मेरठ पुलिस को टैग करते हुए लिखा है कि UP में गुंडाराज UP में ठाकुरों की गुंडागर्दी ठाकुर लिखी हुई ब्लेक थार कि छत पर मिट्टी रख मेरठ हाईवे पर किया हुड़दंग दुपहिया वाहन चालकों की आंखों में मिट्टी जाने से बाल-बाल बची जान. मुख्यमंत्री के स्वजातीय होने से पुलिस भी कार्रवाई से कतरा रही है.