Maharashtra: महाराष्ट्र के बुलढाणा में भीषण सड़क हादसा, दो बसों की टक्कर में 6 की मौत, 21 घायल
Maharashtra: महाराष्ट्र के बुलढाणा में कल देर रात एक बड़े सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई और 21 लोग घायल हो गए है. एक बस अमरनाथ यात्रा से हिंगोली जिले लौट रही थी, जबकि रॉयल ट्रैवल्स कंपनी की दूसरी बस नासिक की ओर जा रही थी.
हाइलाइट
- एनएच-53 पर नंदूर नाका फ्लाईओवर की घटना
- घायलों को इलाज हेतु अस्पताल में किया गया भर्ती
- अमरनाथ यात्रा से लौट रही थी एक बस
Maharashtra Road Accident: महाराष्ट्र के बुलढाणा में कल देर रात एक बड़े सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई और 21 लोग घायल हो गए है. पुलिस के मुताबिक, मलकापुर इलाके में एनएच-53 पर नंदूर नाका फ्लाईओवर पर देर रात करीब 2.30 बजे दो बसें की बीच आमने-सामने की टकर हो गई. अधिकारियों ने बताया कि बालाजी ट्रैवल्स नामक कंपनी की एक बस अमरनाथ यात्रा से हिंगोली जिले लौट रही थी, जबकि रॉयल ट्रैवल्स कंपनी की दूसरी बस नासिक की ओर जा रही थी.
नंदुर नाका पर एक बस ने दूसरी को ओवरटेक किया जिसके बाद दोनों में टक्कर हो गई. अधिकारियों ने बताया कि इस भीषण सड़क हादसे में छह यात्रियों की मौत हो गई है जबकि 21 लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए बुलढाणा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामूली रूप से घायल 32 यात्रियों को पास के गुरुद्वारे में प्राथमिक उपचार दिया गया है. मरने वालों में अमरनाथ से लौट रही बस का ड्राइवर भी शामिल है.
Maharashtra | Six passengers dead, 21 injured in collision between two buses in Buldana early morning today pic.twitter.com/oDj2I6Mc19
— ANI (@ANI) July 29, 2023
बस को सड़क से हटाकर यातायात बहाल कर दिया गया है
हाल ही में बुलढाणा जिले में यह दूसरी बड़ी बस दुर्घटना है. 1 जुलाई को जिले में समृद्धि-महामार्ग एक्सप्रेसवे पर जिस बस में वे यात्रा कर रहे थे उसमें आग लगने से तीन बच्चों सहित कम से कम 25 लोगों की जलकर मौत हो गई और आठ अन्य लोग घायल हो गए थे.
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने तब कहा था कि वह लोगों की मौत से "गहरा दुखी" हैं
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया था और मरने वालों के परिवारों के लिए 5-5 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की थी.
इससे पहले 23 मई को बुलढाणा जिले में नागपुर-पुणे राजमार्ग पर एक बस और ट्रक की टक्कर में सात लोगों की मौत हो गई थी और 13 अन्य लोग घायल हो गए थे.