Year ender 2024: साल 2024 के खौफनाक साइको किलिंग केस: जब इंसानियत हुई शर्मसार

Year ender 2024: इस साल कई अपराधिक मामले सामने आए हैं, जो बेहद चौंकाने वाले हैं. जहां एक मां ने अपने मासूम बेटे की हत्या कर दी तो वहीं एक साइको किलर ने 11 दिन के अंदर 5 हत्याएं कर डाली. क्राइम के ये किस्से किसी के भी रौंकटे खड़े देंगे.

calender

Year ender 2024: हर साल भारत में अपराध से जुड़े कई मामले सामने आते हैं. इस साल भी ऐसी ही खबरें सामने आई हैं जो इंसानियत को झकझोर कर रख दे रही हैं. यहीं, साइको किलिंग मामले पूरे देश में सनसनी मचा देते हैं. इन घटनाओं से दिल तो दहलता ही है, वहीं हमें सोचने पर मजबूर कर देता है कि इंसान किस हद तक जा सकता है.

गोवा: मां ने की अपने बेटे की हत्या

माइंडफुल एआई लैब की फाउंडर और सीईओ सूचना सेठ ने 6 जनवरी को अपने चार साल के बेटे को मौत के घाट उतार दिया. तलाकशुदा महिला ने बेटे को बेंगलुरु से गोवा लाकर होटल के कमरे में मार डाला. फिर उसकी लाश को सूटकेस में डालकर ठिकाने लगाने के लिए बेंगलुरु वापस जाने लगी, लेकिन पुलिस ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया. सूचना का मानना था कि उसका बेटा पिता से कभी ना मिले, इसलिए उसने यह घिनौना कदम उठाया. 

बरेली: कई महिलाओं की बेरहमी से हत्या

उत्तर प्रदेश के बरेली में पुलिस ने कुलदीप गंगवार नाम के एक सीरियल किलर को गिरफ्तार किया. कुलदीप ने 11 महिलाओं की हत्या की थी. वह पहले रेप का प्रयास करता और फिर गला घोंटकर उन्हें मार डालता. हर बार महिलाओं के गहने अपने पास रख लेता. पुलिस के मुताबिक, उसकी पत्नी ने उसे छोड़कर दूसरी शादी कर ली थी, जिसके बाद वह महिलाओं से नफरत करने लगा. 

कोलकाता: आरोपी का आपराधिक इतिहास

10 अगस्त को कोलकाता में संजय रॉय नामक शख्स ने एक महिला डॉक्टर का पहले रेप किया और फिर बेरहमी से हत्या कर दी. संजय पुलिस का वालंटियर था और आपराधिक प्रवृत्ति का इंसान था. उसने 5 शादियां की, लेकिन किसी भी पत्नी ने उसके साथ रहने से इनकार कर दिया. डॉक्टर की हत्या के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया और फिलहाल वह जेल की सलाखों के पीछे हैं.

बुलंदशहर: प्रेमिका के धोखे पर साइको किलर बना पति

जून में उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से अदनान उर्फ बल्लू नामक साइको किलर को गिरफ्तार किया गया. शादीशुदा बल्लू का अफेयर एक महिला से था, जो खुद भी शादीशुदा थी. जब उसे पता चला कि उसकी प्रेमिका अन्य पुरुषों से भी बात करती है, तो उसने उसे कब्रिस्तान में बुलाकर हत्या कर दी. गिरफ्तारी के बाद बल्लू ने खुद को संजय दत्त का फैन बताते हुए कहा, "मुझे धोखा पसंद नहीं"

बेंगलुरु: लाश के टुकड़े कर आरोपी ने किया सुसाइड 

2 सितंबर को बेंगलुरु में महालक्ष्मी नामक महिला की बेरहमी से हत्या की गई. आरोपी मुक्ति रंजन रॉय ने हत्या के बाद लाश के 59 टुकड़े किए और उन्हें फ्रिज में रख दिया. जब फ्लैट से बदबू आने लगी, तब इस मामले का खुलासा हुआ. पुलिस ने आरोपी को ओडिशा में पकड़ने की कोशिश की, लेकिन उसने सुसाइड कर लिया. उसने सुसाइड नोट में लिखा, "महालक्ष्मी मुझे टॉर्चर करती थी, इसलिए मैंने उसे मार डाला"

गुजरात: दरिंदगी की हदें पार करता साइको किलर

गुजरात पुलिस ने राहुल सिंह जाट नाम के एक साइको किलर को गिरफ्तार किया, जिसने 5 राज्यों में अपराधों को अंजाम दिया. 9 साल की लड़की का रेप और हत्या करने के आरोप में उसे पकड़ा गया. राहुल ने बताया कि उसने ट्रेनों में रेप और हत्या जैसे जघन्य अपराध किए. गिरफ्तारी से 2 दिन पहले उसने तेलंगाना में एक महिला की हत्या की थी. 11 दिनों के अंदर उसने 5 हत्याएं की. 
  First Updated : Wednesday, 11 December 2024

Topics :