Hottest Month In India: कहीं बारिश आफत का सबव बन रही है तो कहीं भीषण गर्मी और उमस लोगों को सता रही है. ठंड - बारिश के बाद अब गर्मी रिकॉर्ड तोड़ने पर आमादा है. अगस्त महीने में उत्तर भारत में गर्मी ने जमकर तांडव मचाया है. हालांकि अगस्त में पहाड़ी इलाकों में हुई झमा- झम बारिश में नदिया उफान पर आ गई सड़के बह गई पहाड़ ध्वस्त हो गए और भूसख्लन ने कई लोगों की जान ले ली. लेकिन अगस्त में सबसे कम बारिश दर्ज की गई.
भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक देश ने इतिहास में सबसे गर्म और शुष्क अगस्त का अनुभव किया. साल 1901 के बाद बीते अगस्त महीने में सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया है. जिसमें देश के कई हिस्सों में तापमान 40 डिग्री के पार चला गया था. यही नहीं सितंबर के महीने में पड़ने वाली गर्मी भी लोगों को काफी सता रही है. जिसमें सामान्य से भी ऊपर तापमान दर्ज किया जा रहा है.