राहुल गांधी से कितनी दूर बैठेंगी प्रियंका गांधी?, Lok Sabha में तय हो गई वायनाड सांसद की सीट
लोकसभा में सांसदों की सीटों का अलॉटमेंट हो गया है. सीट नंबर 1 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठेंगे, जबकि विपक्ष के नेता राहुल गांधी को 498 दी गई है. अखिलेश यादव को 355 और पहली बार संसद पहुंची प्रियंका गांधी को 517 नंबर की सीट मिली है.
इस समय संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है. इसके साथ ही 18वीं लोकसभा में सीटों की व्यवस्था को भी अंतिम रूप दे दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सीट में कोई बदलाव नहीं किया गया है जबकि वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी के बैठने की व्यवस्था चौथी पंक्ति में की गई है. ऐसे में ये जानना जरूरी है कि राहुल गांधी और प्रियंका की सीटों के बीच कितना फासला है?
गडकरी को मिली सीट नंबर 4
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां सीट नंबर 1 पर बने रहेंगे तो वहीं अपनी प्रमुख सीट पर बने रहेंगे. पीएम मोदी के बगल में डिवीजन सीट नंबर 2 पर रक्षा मंत्री और बीजेपी के सीनियर नेता राजनाथ सिंह बैठेंगे. राजनाथ सिंह के बगल में सीट संख्या 3 पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बैठेंगे. इसी तरह केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पहले सीट नंबर 58 अलॉट की गई थी लेकिन सोमवार को जारी संशोधित लिस्ट के मुताबिक अब उन्हें सीट नंबर चार दी गई है. सीट नंबर 4 और 5 को पहले खाली छोड़ दिया गया था, लेकिन अब नए निर्देश में इसे अपडेट किया गया है. इसी तरह वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा जैसे शीर्ष नेताओं की सीटें खाली रहेंगी.
कहां बैठेगा विपक्षी खेमा
विपक्ष के वरिष्ठ नेताओं की सीट लोकसभा की पहली पंक्ति में ज्यों की त्यों रहेंगी. कांग्रेस नेता और सदन में विपक्ष के नेता राहुल गांधी सीट नंबर 498 पर बैठेंगे जबकि समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव सीट नंबर 355 और लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस के नेता सुदीप बंदोपाध्याय को सीट नबंर 354 अलॉट की गई है. कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल को राहुल गांधी के बगल में सीट नंबर 497 दी गई है.नई व्यवस्था में सपा सांसद अवधेश प्रसाद की सीट बदल गई है. अब वह सीट नंबर 357 पर बैठेंगे. इनके बगल में डिंपल यादव सीट नंबर 358 पर बैठेंगी.
प्रियंका गांधी को मिली 517 नंबर सीट
पहली बार सांसद बनीं प्रियंका गांधी को चौथी पंक्ति की सीट अलॉट की गई है. वह सीट नंबर 517 पर बैठेंगी. उनके साथ में केरल से कांग्रेस के सांसद अडूर प्रकाश और असम से पार्टी के सांसद प्रद्युत बोरदोलोई बैठेंगे. इस तरह लोकसभा में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की सीटों के बीच 19 सीटों का फासला है.