साल-दर-साल पाकिस्तान में ऐसे घटे हिंदू मंदिर, जानें संख्या

Hindu temples in Pakistan: भारत और पाकिस्तान का बंटवारा ही धर्म के आधार पर हुआ था. भारत एक सेकुलर देश बनकर सभी वर्ग, धर्म के लोगों के साथ आगे बढ़ा लेकिन पाकिस्तान के हालात अलग ही रहे. यही कारण रहा कि वहां 1947 के बाद से लगातार मंदिरों की संख्या घटती जा रही है. अब इनको लेकर पाकिस्तान हिंद राइट्स ने एक रिपोर्ट जारी की है. आइये जानें वहां साल-दर-साल कैसे मंदिरों की संख्या घटती रही है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Hindu temples in Pakistan: धर्म के आधार पर अलग हुए पाकिस्तान में हिंदू और हिंदुस्तान को लेकर हमेशा ही जहर भरा रहा है. इसी कारण वहां लगातार हिंदू मंदिरों को निशाना बनाया गया है. जब पाकिस्तान आजाद हुए तो वहां बड़ी संख्या में हिंदू मंदिर हुआ करते थे लेकिन अब इनकी संख्या में काफी कमी आ गए हैं. इसका कारण है कि यहां लगातार इन्हें निशाना बनाया जाता रहा है. अब इसे लेकर एक रिपोर्ट आई है.

पाकिस्तान हिंद राइट्स के अनुसार, साल 1947 के बंटवारे के दौरान पाकिस्तान में 428 मंदिर मौजूद थे. 1990 आते आते मंदिरों का संख्या 428 से 408 पर पहुंच गई. अब वहां महज 22 मंदिर ही बचे हैं. इसमें से सिंध में सबसे अधिक 11 मंदिर, पंजाब में 4 और पख्तूनख्वा में 4 मंदिर हैं. जबकि, बलूचिस्तान में 3 मंदिर मौजूद हैं. 1947 में जो मंदिर हुआ करते थे उन्हें या तो तोड़ दिया गया या फिर होटल, स्कूल या मदरसों में बदल दिया गया.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो