महाराष्ट्र चुनाव के बाद कितना बदल जाएगा राज्यसभा का गणित शिवसेना UBT के इन सांसदों की सीट पर मंडराया खतरा

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के बाद शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत और प्रियंका चतुर्वेदी की राज्यसभा सीट पर खतरा मंडराने लगा है. दरअसल, महाराष्ट्र चुनावों में शिवसेना यूबीटी का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. उद्धव ठाकरे की पार्टी को चुनावों में सिर्फ 20 सीटें ही मिली हैं.

calender

न्यूज डेस्कः महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी औंधे मुंह आकर गिरी है. MVA गठबंधन को चुनावों में बुरी पराजय का सामना करना पड़ा है. उसके खाते में सिर्फ 47 सीटें ही आई हैं. इस हार का असर संसद के उच्च सदन यानी कि राज्यसभा में भी देखने को मिलेगा. गठबंधन के तीन बड़े नेताओं पर दोबारा ऊपरी सदन में पहुंचने पर संकट आ गया है. 

एमवीए के सूत्रधार शरद पवार, संजय राउत और प्रियंका चतुर्वेदी को सबसे बड़ा झटका लगा है. यही वो दिग्गज चेहरे हैं, जिनके राज्यसभा पहुंचने पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. आपको बता दें कि शरद पवार पहले ही कह चुके हैं कि यह उनका आखिरी कार्यकाल होगा. माना जा रहा है कि राज्यसभा का कार्यकाल खत्म होने के साथ ही शरद पवार राजनीति से सन्यास की घोषणा कर दें. दरअसल, शरद पवार की उम्र 84 साल से ऊपर हो चुकी है. इसके अलावा शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी का कार्यकाल अप्रैल 2026 में खत्म होगा और संजय राउत का कार्यकाल जुलाई 2028 तक है. 

क्या है राज्यसभा का नंबर गेम
विधानसभा चुनाव में महायुति ने प्रचंड जीत दर्ज की. उसका वोट शेयर 49.6 प्रतिशत का रहा. वहीं, MVA का वोट शेयर 35.3 प्रतिशत का है. बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन की ऐतिहासिक जीत के बाद राज्यसभा में उसकी स्थिति और मजबूत हो जाएगी

महाराष्ट्र में राज्यसभा की 19 सीटें हैं. अभी बीजेपी के पास 7, कांग्रेस के पास 3, शिवसेना के पास 1,शिवसेना (यूबीटी) के पास 2,एनसीपी के पास 3, एनसीपी (शरद पवार गुट) के पास 2 और RPI का 1 सांसद है. राज्यसभा में बीजेपी के 95सांसद हैं.सहयोगियों को मिलाकर ये आंकड़ा 112 पहुंचता है.उत्तर प्रदेश के बाद महाराष्ट्र में राज्यसभा की सबसे ज्यादा सीटें हैं.

किसके कितने वोट बनते हैं?
अगर हर विधायक वोट करता है तो कांग्रेस को 16 मत मिलेंगे. उद्वव ठाकरे की शिवसेना को 20 और शरद पवार की एनसीपी को 10 वोट मिलेंगे. सपा को 2 और सीपीआई-एम को 1 वोट मिलेगा. MVA के कुल वोट की बात करें तो ये 50 होगा. वहीं, महायुति के विधानसभा में 230 विधायक हैं, जिसके बाद राज्यसभा में उसके 230 वोट बनते हैं.

क्या है फॉर्मूला?
विधानसभा में कुल वोट/ (राज्य में राज्यसभा की सीटें प्लस 1) प्लस 1 इस फॉर्मूले के तहत, एक उम्मीदवार को 15 वोट की जरूरत पड़ेगी. यानी कि MVA में कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) राज्यसभा में सांसद भेज सकेगी. MVA वैसे कुल 3 सांसदों को राज्यसभा में भेज सकता है. अभी ऊपरी सदन में उसके 7 सांसद हैं. कांग्रेस की ओर से इमरान प्रतापगढ़ी, चंद्रकांत हंडकोरे और रजिनी पटेल हैं तो उद्वव ठाकरे की शिवसेना से प्रियंका चतुर्वेदी और संजय राउत हैं. वहीं, एनसीपी (शरद गुट) से शरद पवार और फौजिया खान हैं. 20 विधायकों वाली शिवसेना दोबारा प्रियंका चतुर्वेदी और संजय राउत को राज्यसभा में भेजती है तो उसे कांग्रेस के साथ एनसीपी (शरद गुट) और सपा के समर्थन की जरूरत होगी. First Updated : Wednesday, 27 November 2024