Nayak: कौन हैं केएल शर्मा जो गांधी परिवार को लड़ाते रहे हमेशा चुनाव, अब खुद आए रण में
गांधी परिवार के खासम खास और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के संसदीय प्रतिनिधि और आईसीसी सदस्य पंडित किशोरी लाल शर्मा को कांग्रेस ने अमेठी लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस पार्टी ने पंडित किशोरी लाल शर्मा को अमेठी से उम्मीदवार बनाया है.
Nayak: गांधी परिवार के खासम खास और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के संसदीय प्रतिनिधि और आईसीसी सदस्य पंडित किशोरी लाल शर्मा को कांग्रेस ने अमेठी लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस पार्टी ने पंडित किशोरी लाल शर्मा को अमेठी से उम्मीदवार बनाया है.
किशोरी लाल शर्मा का जन्म 1 मई 1967 को हुआ था. पंडित किशोरी लाल शर्मा लुधियाना के रहने वाले हैं और शहरी क्षेत्र के शिवाजी नगर इलाके में रहते थे. बता दें कि पंडित किशोरी लाल शर्मा पिछले 26 वर्षों से रायबरेली और अमेठी के बीच पार्टी की सेवा कर रहे हैं. आईसीसी के सचिव होने के साथ-साथ उनका नाम यूपी में कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची में भी शामिल किया गया है.
कांग्रेस पार्टी का भरोसा
किशोरी लाल शर्मा को गांधी परिवार का विश्वासपात्र और अमेठी और रायबरेली सीटों पर जमीनी स्तर का नेता माना जाता है. शर्मा लंबे समय से सोनिया गांधी के प्रतिनिधि के तौर पर रायबरेली में काम कर रहे हैं. पंजाब के लुधियाना के रहने वाले शर्मा ने पहली बार 1983 में पूर्व प्रधान मंत्री राजीव गांधी के साथ अमेठी और रायबरेली का दौरा किया था. राजीव की मृत्यु के बाद शर्मा गांधी परिवार के लिए परिवार की तरह बन गए.
26 साल से कर रहें पार्टी की सेवा
शर्मा 1991 से शीला कौल और सतीश शर्मा के कार्यों की निगरानी के लिए रायबरेली और अमेठी का दौरा करते रहे हैं. जब सोनिया गांधी ने इस लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का फैसला किया तो केएल शर्मा उनके साथ अमेठी लौट आए. किशोरी लाल शर्मा पार्टी के बिहार प्रभारी और पंजाब में पार्टी के पैनल के सदस्य भी रह चुके हैं.