India-Bangladesh Border News: बांग्लादेश से लगी सीमा सैकड़ों किलोमीटर फैली हुई है, जिसमें मैदान, पहाड़, नदियां और जंगल शामिल हैं. ऐसे में घुसपैठ और तस्करी पर रोक लगाना काफी मुश्किल हो जाता है. भारत ने सीमा को सुरक्षित करने के लिए ताड़बंदी का काम शुरू किया है. हालांकि, पहाड़ों, नदियों और जंगलों में बाड़ लगाना आसान नहीं है, फिर भी सीमा को सुरक्षित करने के लिए लगातार कोशिशें की जा रही हैं.

सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवान बांग्लादेश से लगी सीमा की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालते हैं. आए दिन बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों के भारत में अवैध तरीके से घुसने की खबरें आती रहती हैं. हाल ही में ऐसी ही एक घटना सामने आई है, जिसके बारे में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने जानकारी दी है.