नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़, ट्रेनों के प्रस्थान में देरी की वजह से अफरा-तफरी का माहौल

रविवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई. दरअसल, यहां कुछ ट्रेनों के प्रस्थान में देरी होने की वजह से प्लेटफार्म नंबर 12 और 13 पर भारी संख्या में यात्री एकत्र हो गए.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 12 और 13 पर शिव गंगा एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, जम्मू राजधानी एक्सप्रेस, लखनऊ मेल और मगध एक्सप्रेस की प्रस्थान में देरी के कारण भारी भीड़ जमा हो गई. इन ट्रेनों की देरी के प्रभाव से प्लेटफार्मों पर यात्रियों का जमावड़ा हो गया, जिससे स्थिति काफी अराजक हो गई. इस स्थिति के कारण एक तरह की भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई, जो पहले महाकुंभ के दौरान देखी गई भीड़ प्रबंधन समस्याओं से मिलती-जुलती थी. 

यात्रियों के बीच अव्यवस्था 

भीड़ के कारण प्लेटफार्मों पर यात्रियों के बीच अव्यवस्था बढ़ गई और यात्रा करने वाले लोग आपस में टकराने लगे. हालांकि, इस दौरान कोई गंभीर दुर्घटना या घायल होने की सूचना नहीं मिली है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि इस मामले में कोई भी अप्रिय घटना नहीं घटी है, लेकिन स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए तत्काल भीड़ नियंत्रण उपायों की आवश्यकता थी. 

रेलवे अधिकारियों और पुलिस ने यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तुरंत कदम उठाए, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो. भीड़ नियंत्रण के उपायों के साथ, स्थिति को जल्द ही सामान्य किया गया, लेकिन यह घटना यात्रियों के लिए एक अलर्ट बन गई कि ऐसे समय में ट्रेन की देरी के कारण स्टेशन पर भारी भीड़ हो सकती है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है. कोई भगदड़ नहीं मची न किसी को चोट लगी.

calender
23 March 2025, 10:29 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो