Human Rights Day 2023 : आज उप-राष्ट्रपति धनखड़ NHRC के कार्यक्रम में होंगे शामिल, जानिए मानव अधिकार दिवस का इतिहास
Human Rights Day : आज दुनिया भर में मानव अधिकार दिवस मनाया जा रहा है. NHRC के कार्यक्रम में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मुख्य अतिथि होंगे.
History Of Human Rights Day : आज दुनिया भर में मानव अधिकार दिवस मनाया जा रहा है. प्रत्येक वर्ष 10 दिसंबर को Human Rights Day सेलिब्रेट किया जाता है. आज के इस खास दिन पर राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग भी इस दिवस को मनाएगा. इसके लिए आयोग की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन होगा. जिसमें देश के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ इसके मुख्य अतिथि होंगे. इस बारे में NHRC ने गुरुवार जानकारी दी थी.
NHRC ने इतने मामलों का किया निपटारा
राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग ने कहा कि अपनी स्थापना के 30 वर्षों में उसने 22.48 लाख से अधिक मामले दर्ज किए. साथ ही 22.41 लाख से अधिक मामलों का निपटारा किया और मानवाधिकारों के उल्लंघन केस में पीड़ितों को 230 करोड़ रुपये से अधिक भुगतान करने की सिफारिश की. NHRC ने बयान में कहा कि वह अपनी स्थापना के बाद ही लोगों के नागरिक, राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक अधिकारों की रक्षा के लिए लगातार काम कर रहा है.
मानव अधिकार दिवस का इतिहास
दूसरे विश्व युद्ध के दौरान लोगों पर हुए अत्याचारों ने मानव अधिकारों को एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अहम मुद्दा बना दिया. जिसके बाद 10 दिसंबर, 1948 के दिन UN के 56 सदस्यों ने यूनिवर्सल डिक्लेरेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स को अडॉप्ट किया था. इसके बाद से हर साल 10 दिसंबर को विश्व मानव अधिकार दिवस मनाया जाता है.
भारत में 28 सितंबर, 1993 को ह्यूमन राइट्स को कानून में शामिल किया गया और इसी वर्ष 12 अक्टूबर को राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग की स्थापना की गई. मानव अधिकार में समानता का अधिकार, धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार, भेदभाव, बराबरी, शिक्षा जैसे मुद्दे इसके दायरे में आते हैं.