एकतरफा प्यार में पनपी साजिश, पति का विश्वास बना मौत की वजह

एक महिला ने अपने पति की हत्या कर अपनी जिंदगी को एक नई दिशा देने की खौफनाक योजना बनाई। प्यार की चाहत और अपने प्रेमी के साथ नया जीवन शुरू करने की लालसा ने उसे ऐसा कदम उठाने पर मजबूर किया। इस घटना ने न केवल रिश्तों की पवित्रता को तोड़ा, बल्कि समाज को भी झकझोर दिया। यह कहानी एक पत्नी के विश्वासघात और उसके द्वारा अपने पति को मौत के घाट उतारने की है।

calender

क्राइम न्यूज. राजस्थान के बांसवाड़ा जिले से रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। 50 लाख रुपये की बीमा राशि हड़पने के लिए एक व्यक्ति की साजिश के तहत हत्या कर दी गई। इस घिनौनी घटना में मृतक की पत्नी, उसकी बहन और उनके प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस घटना ने दिखा दिया कि पैसे के लालच में इंसान अपनों के साथ भी धोखा करने से नहीं चूकता।

जानिए पूरा मामला

पुलिस के अनुसार, यह घटना 25 दिसंबर 2024 की है। मृतक कालू (35) अपनी पत्नी कान्ता और बहन कमला के साथ बांसवाड़ा से पलोदरा जा रहा था। इस सफर के दौरान, पहले से रची गई साजिश के तहत, कालू को अधिक मात्रा में शराब पिलाई गई। जब कालू पूरी तरह बेसुध हो गया, तो उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई। हत्या को दुर्घटना का रूप देने के लिए उसकी लाश को सड़क पर फेंक दिया गया और उस पर गाड़ी चढ़ा दी गई।

पुलिस ने जुटाए पुख्ता सबूत

घटना के बाद, पुलिस को यह मामला शुरुआत में एक सामान्य दुर्घटना जैसा लगा। लेकिन जांच के दौरान कई अहम सबूत सामने आए, जिन्होंने इस मामले को पलट दिया। बांसवाड़ा के पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला ने बताया कि मृतक की पत्नी और बहन के व्यवहार ने पुलिस को संदेह करने पर मजबूर किया। इसके बाद तकनीकी साक्ष्यों और कॉल डिटेल्स की जांच में साजिश का खुलासा हुआ।

प्रेमी ने निभाई अहम भूमिका

जांच के दौरान पता चला कि इस हत्या के पीछे मृतक की पत्नी कान्ता और बहन कमला का हाथ था, जिन्होंने अपने प्रेमी दिनेश के साथ मिलकर पूरी योजना बनाई। दिनेश और उसके कुछ साथियों ने मिलकर इस हत्या को अंजाम दिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ हत्या और साजिश के तहत मामला दर्ज किया है।

पैसों के लालच ने रिश्तों को किया शर्मसार

पुलिस के अनुसार, मृतक कालू का 50 लाख रुपये का बीमा था, जिसका नामांकन उसकी पत्नी के नाम था। इसी बीमा राशि को पाने के लिए इस घिनौने अपराध को अंजाम दिया गया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और मामले की गहन जांच जारी है। First Updated : Monday, 30 December 2024