UP Triple Talaq News: देश में मोदी सरकार ने तीन तलाक को खत्म करके कई महिलाओं के जीवन को बरबाद होने से बचाया है. लेकिन फिर भी कई लोग ऐसे हैं जो इसे अब भी नहीं मानते हैं. यूपी से एक ऐसा हा मामला सामने आया है. जिसमें एक शख्स ने अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया. साथ ही उसे इतनी बुरी तरह से प्रताडित किया है. महिला का दोष बस इतना है कि उसने बीजेपी की तारीफ कर दी. तो आइए आपको बताते हैं कि पूरा मामला क्या है.
ये पूरा मामला यूपी के बहराइच का है. जहां एक विवाहित महिला ने बीजेपी की तारीफ कर दी. जिसके चलते उसके पति ने इसे तीन तलाक दे दिया. महिला ने दावा किया है कि उसकी सास, पति और अन्य ससुराल वालों ने उसे बुरी तरह प्रताड़ित किया. उसकी शिकायत के बाद उसके पति अरशद, दो देवरों फरहान और शफाफ, ननद सिमरन, सास रईसा, ससुर इस्लाम, उसके पति की बहन कुलसुम और एक रिश्तेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई.
बहराइच की पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने बताया कि बहराइच की मरियम शरीफ, जिसने पिछले साल दिसंबर में अयोध्या के अरशद से शादी की थी, उसने आरोप लगाया कि जब उसने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा अयोध्या में किए गए विकास कार्यों की प्रशंसा की तो उसका पति चिढ़ गया और गुस्सा हो गया. उसने पहले उसे उसके माता-पिता के घर वापस भेज दिया और फिर उसे तलाक दे दिया. उसने कथित तौर पर उस पर गरम दाल का पैन भी फेंका. अपनी शिकायत में मरियम ने कहा कि जब उसका पति उसे शहर के दौरे पर ले गया तो वह अयोध्या के परिवर्तन से प्रभावित हुई.
महिला ने कहा कि मैंने कहा कि योगीजी और मोदीजी ने बहुत बढ़िया काम किया है. मेरे पति और मेरे ससुराल वालों को यह पसंद नहीं आया. उन्होंने मेरे साथ दुर्व्यवहार किया और मुझे पीटा. यह घटना कथित तौर पर जुलाई के अंत में हुई थी, जिसके बाद अरशद ने मरियम को उसके माता-पिता के घर वापस भेज दिया. दोनों पक्षों के रिश्तेदारों ने विवाद को सुलझाया अरशद अगस्त के पहले सप्ताह में मरियम को वापस अयोध्या ले आया.
मरियम ने दावा किया कि हालांकि वह शुरू में बहराइच में शिकायत दर्ज नहीं करवा पाई थी, लेकिन पुलिस के सामने दंपति के बीच समझौता हो गया. जिसके बाद 5 अगस्त को, उसने सीएम और पीएम को गाली देना शुरू कर दिया. फिर उसने तीन बार 'तलाक' कहा. फिर उसने मेरे ऊपर गर्म दाल का बर्तन फेंक दिया. मरियम ने कहा कि उसने शुरू में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने की कोशिश की, लेकिन असफल रही. First Updated : Saturday, 24 August 2024