I-N-D-I-A: विपक्षी दल की बैठक से पहले AAP ने की केजरीवाल को पीएम उम्मीदवार बनाने की डिमांड, बताए कारण
केजरीवाल को पीएम उम्मीदवार बनाने के पीछे भी कई दलीलें दी गईं और यह भी बताया गया अगर वह देश के प्रधानमंत्री बन जाएंगे तो क्या होगा.
I-N-D-I-A: 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में विपक्षी गठबंधन I-N-D-I-A की बैठक होनी है जिसके लिए कई नेता वहां पहुंचने लगे हैं. लेकिन बैठक से पहले ही आम आदमी पार्टी की तरफ से बड़ी डिमांड रख दी गई है. आप की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर देना चाहिए. आप नेता गोपाल राय ने भी यही कहा कि उनकी पार्टी चाहती है कि केजरीवाल को विपक्ष की तरफ से पीएम उम्मीदवार बनाया जाए.
केजरीवाल को पीएम उम्मीदवार बनाने के पीछे भी कई दलीलें दी गईं और यह भी बताया गया अगर वह देश के प्रधानमंत्री बन जाएंगे तो क्या होगा.
आम आदमी पार्टी की तरफ से बताया गया कि केजरीवाल को पीएम पद का उम्मीदवार इसलिए बनाया जाना चाहिए क्योंकि दिल्ली में मंहगाई सबसे कम है. दिल्ली ऐसा राज्य है जहां फ्री पानी, फ्री शिक्षा, फ्री बिजली, महिलाओं के लिए फ्री बस यात्रा, बुजूर्गों के लिए मुफ्त तीर्थ यात्रा आदि की सुविधा है.
आप चाहती है कि आने वाला चुनाव दिल्ली मॉडल और केजरीवाल की कार्यशैली के आधार पर लड़ा जाए. इसी वजह से उनकी तरफ स कहा गया कि अरविंद केजरीवाल जनता के मुद्दे उठाते हैं और केजरीवाल के पास इकोनॉमिक विजन है.