I.N.D.I.A Meeting : आज I.N.D.I.A गठबंधन के बड़े नेताओं की होगी बैठक, आगामी लोकसभा चुनाव पर होगा मंथन
I.N.D.I.A : आज विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A की वर्चुअल मीटिंग होने वाली है. यह बैठक 14 जनवरी को मणिपुर से मुंबई भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत से पहले हो रही है जो कि काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है.
Lok Sabha Election 2024 : देश में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राजनीतिक दल तैयारियों में जुटे हुए हैं. चुनाव में सत्ता हासिल करने के लिए हर कोई अपनी ताकत लगा रहा है. विपक्ष भी लोकसभा चुनाव को लेकर बैठकें आयोजित कर रहा है. इस बीच विपक्षी गठबंधन भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (I.N.D.I.A) की शनिवार 13 जनवरी को बड़ी बैठक होनी है. आज I.N.D.I.A की वर्चुअल मीटिंग होने वाली है. यह बैठक 14 जनवरी को मणिपुर से मुंबई भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत से पहले हो रही है जो कि काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है.
जयराम रमेश ने दी जानकारी
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने 12 जनवरी को सोशल मी़डिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट की. उन्होंने लिखा कि भारतीय पार्टी के नेता कल 13 जनवरी को सुबह 11:30 बजे जूम के माध्यम से बैठक करेंगे. इस बैठक में विभिन्न मुद्दों जैसे कि सीट-बंटवारे की वार्ता जो शुरू हो चुकी है, भारत जोड़ो न्याय यात्रा के साथ अन्य़ अहम मामलों की समीक्षा की जाएगी. जानकारी के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इंडिया के नेताओं की सुबह 11.30 बजे वर्चुअव बैठक बुलाई है.
लोकसभा चुनाव की तैयारी
आज होने वाली I.N.D.I.A की बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जाएगी. I.N.D.I.A के कई दलों की ओर से गठबंधन का संयोजक बनाने का कांग्रेस पर दवाब बनाया जा रहा है. सूत्रों के अनुसार बैठक में संयोजक तय करने का निर्णय लिया जा सकता है. इस बैठक को देखते हुए शुक्रवार को दिल्ली की लोकसभा आम आदमी पार्टी के साथ उत्तर प्रदेश की सपा के साथ होने वाली कांग्रेस की बैठक को अभी टाल दिया गया है.