राहुल गांधी ने मुझे गाली दी पर मैं...केजरीवाल का कांग्रेस पर पलटवार, भाजपा को भी लिया आड़े हाथ

Delhi Politics: दिल्ली में विधानसभा चुनाव का माहौल गरमा गया है. आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस और भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली चुनाव इन दोनों पार्टियों की "जुगलबंदी" को उजागर कर देगा. केजरीवाल ने कहा उनकी लड़ाई कांग्रेस को बचाने की है, मेरी लड़ाई देश को बचाने की है.  

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Delhi Politics: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस और भाजपा पर तंज कसते हुए सोशल मीडिया पर बयान दिया है. उन्होंने कहा, "मैं राहुल गांधी के बारे में लिखता हूं और जवाब भाजपा की तरफ से आता है. इससे पता चलता है कि दोनों पार्टियों के बीच एक गहरी ‘जुगलबंदी’ है."

कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा केजरीवाल और आप पर कटाक्ष करने के बाद केजरीवाल ने जवाब में लिखा, "राहुल गांधी ने मुझे गाली दी है, लेकिन मैं उनकी टिप्पणी पर टिप्पणी नहीं करूंगा. उनकी लड़ाई कांग्रेस को बचाने की है, मेरी लड़ाई देश को बचाने की है.  

बीजेपी पर केजरीवाल का पलटवार

बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित मालवीय ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा, "देश की चिंता बाद में करो, पहले नई दिल्ली सीट बचाओ.  इस पर केजरीवाल ने पलटवार करते हुए कहा, "मैंने राहुल गांधी के बारे में एक लाइन लिखी और जवाब बीजेपी की तरफ से आया. देखिए, भाजपा कितनी परेशान है. यह चुनाव कांग्रेस और भाजपा की साझेदारी को उजागर करेगा."

राहुल गांधी का हमला  

एक रैली में राहुल गांधी ने कहा, "अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को पेरिस बनाने और भ्रष्टाचार खत्म करने का वादा किया था. लेकिन आज दिल्ली में प्रदूषण बढ़ गया है, महंगाई चरम पर है और भ्रष्टाचार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा."  
उन्होंने जाति जनगणना का मुद्दा उठाते हुए कहा, "आप पार्टी इस पर चुप है. अगर कांग्रेस सत्ता में आती है, तो जाति जनगणना कराई जाएगी."

दिल्ली में त्रिकोणीय मुकाबला  

दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी लगातार तीसरी बार सत्ता में आने के लिए जोर लगा रही है. वहीं भाजपा इस बार सत्ता परिवर्तन के लिए हर संभव कोशिश कर रही है. कांग्रेस, जो 2013 तक दिल्ली में शासन करती थी, पिछले दो चुनावों में शून्य पर रही है, लेकिन इस बार नई रणनीति के साथ चुनाव लड़ रही है.  

केजरीवाल का आत्मविश्वास  

केजरीवाल ने अपने काम और नीतियों पर भरोसा जताते हुए कहा कि दिल्ली की जनता एक बार फिर आप को मौका देगी.  यह चुनाव यह तय करेगा कि दिल्ली की राजनीति किस दिशा में जाएगी और कौन सी पार्टी यहां की जनता का विश्वास जीत पाएगी.

calender
14 January 2025, 11:40 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो