IAS टीना डाबी ने रवींद्र भाटी के कार्यक्रम पर लगाई रोक, बौखला गए विधायक जी!

बाड़मेर के शिव विधानसभा के निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी को बाड़मेर कलेक्टर टीना डाबी ने बड़ा झटका दिया है. रविंद्र एक कार्यक्रम करवाने जा रहे थे जिसकी परमिशन कार्यक्रम से सिर्फ 2 दिन पहले जिला प्रशासन ने कैंसल की है.

calender

राजस्थान के बाड़मेर जिले के शिव विधानसभा से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी को बड़ा झटका लगा है. वह 12 जनवरी को गडरा रोड इलाके के रोहिड़ी गांव में "रोहिड़ी म्यूजिक फेस्टिवल" आयोजित करने जा रहे थे, जो भारत-पाक सीमा से सिर्फ 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. इस कार्यक्रम में 300 से ज्यादा लोक कलाकार और बड़ी संख्या में लोग शामिल होने वाले थे.

कार्यक्रम की अनुमति पहले उपखंड अधिकारी गडरारोड़ ने दी थी, और सभी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं. लेकिन, 2 दिन पहले जिला कलेक्टर टीना डाबी ने सुरक्षा कारणों से इस कार्यक्रम की अनुमति रद्द कर दी. इसके बाद रविंद्र सिंह भाटी और उनके समर्थकों में रोष फैल गया. वे इसे राजनीतिक प्रतिशोध मान रहे हैं और आरोप लगा रहे हैं कि भाजपा नेता स्वरूप सिंह खारा के दबाव में प्रशासन ने कार्यक्रम पर रोक लगाई है.

टीना डाबी ने रवींद्र भाटी के कार्यक्रम पर लगाया ब्रेक

भाटी के समर्थक इस पर आपत्ति जता रहे हैं, क्योंकि भाजपा नेता स्वरूप सिंह खारा ने भी भारत-पाक सीमा के करीब एक कार्यक्रम आयोजित किया था, जिसमें कोई सुरक्षा खतरा नहीं था. फिर, भाटी के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा खतरे का हवाला क्यों दिया गया? इस मुद्दे पर भाटी के समर्थक सोशल मीडिया पर विरोध कर रहे हैं और भाजपा के खिलाफ पोस्ट कर रहे हैं.

समर्थकों में नाराजगी

बाड़मेर के जिला कलेक्टर टीना डाबी का कहना है कि सुरक्षा एजेंसियों जैसे सीआईडी और बीएसएफ ने इस कार्यक्रम पर आपत्ति जताई थी. कार्यक्रम स्थल सीमा के पास होने के कारण सुरक्षा के लिहाज से कार्यक्रम की अनुमति रद्द की गई.

रोहिड़ी म्यूजिक फेस्टिवल पर रोक

रविंद्र सिंह भाटी ने इस पर कहा कि यह राजनीतिक षड्यंत्र है. उन्होंने बताया कि उन्होंने दो महीने पहले अनुमति मांगी थी, और 31 दिसंबर को प्रशासन ने अनुमति दी थी. उनका कहना था कि यह कार्यक्रम बाड़मेर की लोक कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए था, लेकिन उनके राजनीतिक विरोधियों ने इसे रुकवाने के लिए षड्यंत्र रचा है. First Updated : Friday, 10 January 2025