ICC के नए चेयरमैन बने जय शाह, जानिए इससे पहले कौन-कौन से भारतीय इस पद पर रह चुके हैं

New Delhi: जय शाह को ICC का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है. उनका कार्यकाल 1 दिसंबर 2024 से शुरू होगा. लेकिन वह पहले भारतीय नहीं हैं जो इस पद पर रहे हैं. इससे पहले जगमोहन डालमिया, शरद पवार, एन श्रीनिवासन और शशांक मनोहर भी इस पद पर रह चुके हैं. शाह सबसे कम उम्र के ICC अध्यक्ष बनाये गए है जो उनके लिए कई चुनौतीपूर्ण सवाल खड़े करता है.

calender

New Delhi: भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने के बाद बीसीसीआई के सचिव जय शाह एक नई और महत्वपूर्ण भूमिका में सामने आ रहे हैं. उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) का  नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है. जय शाह 1 दिसंबर 2024 को यह पद संभालेंगे और इस प्रकार वह सबसे कम उम्र के ICC चेयरमैन बनेंगे, क्योंकि उनकी उम्र फिलहाल 35 साल है.

जय शाह का चेयरमैन बनना एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम है. वर्तमान अध्यक्ष ग्रेग बार्कले ने तीसरे कार्यकाल के लिए उम्मीदवार बनने का निर्णय नहीं लिया.  जिससे जय शाह की नियुक्ति लगभग तय हो गई थी. जय शाह ने इस अवसर पर कहा कि वह ICC के अध्यक्ष बनकर अभिभूत हैं और क्रिकेट को वैश्विक स्तर पर और भी लोकप्रिय बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

जय शाह ICC के चेयरमैन बनने वाले पांचवे भारतीय है. उनकी नियुक्ति से पहले भी चार भारतीय इस पद पर रह चुके हैं. आइए, जानें उनके बारे में थोड़ा विस्तार से:

1. जगमोहन डालमिया (1997-2000): 

जगमोहन डालमिया ने 1997 से 2000 तक ICC के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया. वह भारतीय क्रिकेट के महत्वपूर्ण योगदानकर्ताओं में से एक थे. उनका निधन 21 सितंबर 2015 को हुआ था.

2. शरद पवार (2010-2012): 

शरद पवार ने 2010 से 2012 तक ICC के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया. इससे पहले वह 2005 से 2008 तक BCCI के अध्यक्ष भी रह चुके थे.

3. एन श्रीनिवासन (2014-2015):
 

एन श्रीनिवासन, जो चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल फ्रेंचाइजी के सहमालिक हैं.  उन्होंने 2014 से 2015 तक ICC के चेयरमैन के रूप में कार्य किया है. उनके कार्यकाल के दौरान, पद का नाम 'प्रेजीडेंट' से बदलकर 'चेयरमैन' कर दिया गया था.

4. शशांक मनोहर (2015-2020):

शशांक मनोहर ने 2015 से 2020 तक ICC के चेयरमैन के रूप में कार्य किया. वह BCCI के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं.

क्रिकेट को देंगे नई दिशा: जय शाह

इन चार भारतीयों के बाद, जय शाह इस पद पर आकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को नई दिशा देने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि क्रिकेट अब एक महत्वपूर्ण मोड़ पर है. कई प्रारूपों को संतुलित करना और इसे विश्व स्तर पर बढ़ावा देना चुनौतीपूर्ण है. शाह का लक्ष्य क्रिकेट को पहले से कहीं ज्यादा समावेशी और लोकप्रिय बनाना है. वह नई सोच और आइडिया के साथ काम करने की बात कर रहे हैं और एलए 2028 ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने को भी महत्वपूर्ण मानते हैं.

First Updated : Wednesday, 28 August 2024