अगर प्लेन में पैदा हुआ बच्चा, तो कौन देगा उसे नागरिकता? जानें दिलचस्प नियम

हवाई जहाज में जन्मे बच्चों को "स्काईबॉर्न बेबी" कहा जाता है, लेकिन सवाल ये उठता है कि ऐसे बच्चों को किस देश की नागरिकता दी जाएगी? जानकारी के मुताबिक इसका कोई एक निश्चित नियम नहीं है, बल्कि यह कई कारकों पर निर्भर करता है. आमतौर पर, जिस देश की एयरलाइन होती है, उसी देश की नागरिकता दी जाती है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

हवाई यात्रा के दौरान जन्म लेने वाले बच्चों को 'स्‍काईबॉर्न बेबी' (Skyborn Baby) कहा जाता है. ये वे दुर्लभ नवजात होते हैं, जिनका जन्म विमान के उड़ान भरने के दौरान आसमान में होता है. दुनिया में अब तक ऐसे केवल 50 से भी कम मामले दर्ज किए गए हैं, जो इस स्थिति को और भी अनोखा बनाते हैं. लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि ऐसे बच्चों को आखिर किस देश की नागरिकता मिलती है?

फ्लाइट में डिलीवरी का क्या है नियम?

गर्भवती महिलाओं को यात्रा की अनुमति देने के लिए एयरलाइंस के अपने-अपने नियम होते हैं. आमतौर पर, अधिकांश एयरलाइंस 27 सप्ताह के बाद गर्भवती महिलाओं को विमान में चढ़ने की अनुमति नहीं देतीं. वहीं, कुछ एयरलाइंस 40 सप्ताह तक की गर्भवती महिलाओं को मेडिकल प्रमाण पत्र के साथ यात्रा करने की इजाजत देती हैं. लेकिन अगर किसी महिला को उड़ान के दौरान प्रसव हो जाता है, तो यह कानूनी और नागरिकता से जुड़े कई जटिल सवाल खड़े कर देता है.

नागरिकता का निर्धारण कैसे होता है?

1. विशेषज्ञों के अनुसार, किसी भी बच्चे की नागरिकता तय करने के लिए कोई एक निश्चित नियम नहीं है. हालांकि, सामान्य स्थिति में यह माना जाता है कि जिस देश से विमान ने उड़ान भरी है, वही देश उस विमान को अपने क्षेत्र का हिस्सा मानता है. इस स्थिति में, जन्म लेने वाले बच्चे की नागरिकता उस देश की मानी जा सकती है, जहां से विमान ने टेक-ऑफ किया था.

2. कई देशों में यह नियम लागू है कि यदि कोई बच्चा उड़ान के दौरान जन्म लेता है, तो उसे उस देश की नागरिकता दी जाएगी, जिसकी एयरलाइंस में उसका जन्म हुआ है. यह 1961 के एक अंतरराष्ट्रीय समझौते के तहत लागू किया गया था, ताकि ऐसे मामलों में नागरिकता को लेकर कोई विवाद न हो.

3. अधिकांश देशों में 'जन्म से नागरिकता' (Birthright Citizenship) की बजाय 'रक्त के आधार पर नागरिकता' (Citizenship by Descent) दी जाती है. यानी, अगर माता-पिता किसी विशेष देश के नागरिक हैं, तो बच्चा भी उसी देश की नागरिकता का हकदार होगा, चाहे उसका जन्म कहीं भी हुआ हो.

अमेरिका का अनोखा नागरिकता कानून

अमेरिका के विदेश विभाग के नियमों के अनुसार, अगर कोई बच्चा अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में जन्म लेता है, तो उसके जन्म स्थान के रूप में 'समुद्र' लिखा जाएगा. वहीं, अगर वह किसी विमान में जन्म लेता है, तो उसे 'हवाई शिशु' (Airborne Baby) माना जाएगा. अमेरिका उन गिने-चुने देशों में से एक है जो 'जन्म से नागरिकता' का प्रावधान रखते हैं. यानी, अगर किसी अमेरिकी विमान में कोई बच्चा जन्म लेता है, तो उसे अमेरिकी नागरिकता मिल सकती है.

calender
02 April 2025, 03:03 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag