भारत में ऐसे गांव मौजूद हैं जहां पर एक बार जाने के बाद दूबारा वापस आने का मन नहीं करता है. वहां की जगह इतनी खूबसूरत है कि हर कोई वहां जाने के बारे में सोचता है.
तकदाह गांव पश्चिम बंगाल का सबस, तकदाह गांव पश्चिम बंगाल का सबसे खूबसूरत गांव में से एक माना जाता है जबकि यहां पर और भी ऐसी जगह का जो देखने और घूमने में काफी अच्छी लगती हैं.
हिमाचल प्रदेश में मलाना एक ऐसा गांव है जहां पर लोग जाने के तरसते हैं साथ ही यहां पर काफी दूर-दूर से लोग घूमने अपने परिवार के साथ आते हैं. यह जगह काफी सुंदर और अनोखी जिसके बाद लोगों का मन करता है कि यही रहना शुरू कर दें.
सिक्किम की लाचुंग एक ऐसी जगह है जो अपने नाम से काफी मशहूर है. यहां पर हर साल हजारों की संख्या में लोग देश-विदेश से गांव देखने आते हैं. इस जगह पर सेब और खुबानी के बीचे देखने को मिलते हैं.
राजस्थान खिमसर गांव बेहद ही खूबसूरत है. जिसे देखने के बाद वहां से आने का मन नहीं करता है. राजस्थान में वैसे तो काफी सारी जगह हैं लेकिन ये गांव अपनाप में ही सबसे अलग है.
कर्नाटक में गोकर्णा गांव बसा हुआ है.यह गांव सभी लोगों के लिए खास बना हुआ है लोगों को मानना है कि यहां पर एक बार आने से काफी सुकून मिलता है सारी जीवन की परेशानियां यहां पर आने के बाद पता ही नहीं चलती हैं.