उज्जैन को महाकाल की नगरी के नाम से जाना जाता है. देश के 12 ज्योतिर्लिंग में से एक महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन में ही स्थित है. ऐसे हर साल यहां पर लाखों करोड़ों की तादाद में भक्त दूर देश-विदेश से दर्शन के लिए आते हैं.
प्रकृतिक प्रेमियों और धार्मिक स्थलों पर घूमने के शौकीन लोगों के लिए देवास का रुख करना बेस्ट होता है. यहां का खूबसूरत नजारा पर्यटकों को काफी आकर्षित करता है.
उज्जैन के पास स्थित रतलाम को मध्य प्रदेश के बेहतरीन शहरों में से एक माना जाता है. राजपूताना शासन के दौरान रतलाम महाराजा रतन सिंह के राज्य का हिस्सा हुआ करता था. यहां पर 200 साल पुराना खूबसूरत गार्डन भी मौजूद है.
रालामंडल वाइल्ड सेंचुरी उज्जैन से महज 69 किलोमीटर की दूरी पर है. यह 700 मीटर की ऊंचाई पर स्थित ये सेंचुरी खूबसूरत प्राक़तिक नजारों और आकर्षक पशु-पक्षियों के लिए जानी जाती है.
उज्जैन से 98 किलोमीटर की दूरी पर स्थित जानापान कुटी हर तरफ से पहबाड़ियों से घिरी हुई है. साथ ही ये जगह तरह-तरह की जड़ी-बूटियों के लिए मशहूर है. ऐसे में बहती हुई चंबल नंदी के दर्शन कर सकते हैं.