अगर आप भी केदारनाथ जाने की सोच रहे हैं तो इन बातों का रखें ध्यान, हैरान कर देने वाला VIDEO आया सामने

Kedarnath yatra: अगर आप भी इस साल चार धाम यात्रा करने की योजना बना रहे हैं तो आपको वहां जाने से पहले कुछ जरूरी बातों को जान लेना चाहिए. जिससे आपकी यात्रा में कोई दिक्कत न आए और बड़ी ही आसानी के साथ आपकी यात्रा मंगलमय तरीके से सम्पन्न हो. 

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Kedarnath yatra: देश में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच देश में 10 मई को अक्षय तृतीया के अवसर पर केदारनाथ और यमुनोत्री धाम के कपाट खोल दिए गए जिसके साथ ही उत्तराखंड की चार धाम यात्रा शुरू हो चुकी है. इस दौरान हर साल की तरह इस साल भी श्रद्धालुओं की भारी संख्या में भीड़ देश के कोने कोने से बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए पहुंच रही हैं. बता दें कि इस चार धाम यात्रा में उत्तराखंड के चार धामों में बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री की यात्रा शामिल हैं.

ऐसे में चार धाम की यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो चुका है. अगर आप भी इस साल चार धाम यात्रा करने की योजना बना रहे हैं तो आपको वहां जाने से पहले कुछ जरूरी बातों को जान लेना चाहिए. जिससे आपकी यात्रा में कोई दिक्कत न आए और बड़ी ही आसानी के साथ आपकी यात्रा मंगलमय तरीके से सम्पन्न हो. 

चार धाम की यात्रा के दौरान ध्यान रखें ये बातें 

1. मौसम के हिसाब से कपड़े

अगर आप चार धाम यात्रा के लिए केदारनाथ के लिए निकल रहे हैं  तो आपको मौसम को देख कर निकलना चाहिए. क्योंकि यात्रा के दौरान कब मौसम बदल जाए इसकी कोई गारंटी नहीं होती. इसलिए अलग-अलग मौसम के हिसाब से पैकिंग करें. जैसे: थर्मल्स, स्वेटर, जैकेट्स और शॉल वगैरह लेकर जाएं. बारिश से निपटने के लिए रेन गियर, वॉटरप्रूफ बैग, पैंट्स और जैकेट्स वगैरह साथ रखें. 

2. फर्स्ट एड किट 

चार धाम यात्रा के दौरान छोटी-मोटी चोटें लग सकती हैं. इसीलिए अपने साथ दवाईयां जरूर रखें. साथ ही, खांसी, जुकाम, गला दर्द, सिर दर्द और दांत दर्द वगैरह की दवाइयां अपने साथ लेकर जाएं. 

3. पर्सनल हाइजीन का सामान 

यात्रा के दौरान जरूरी नहीं कि आपको हर जगह दुकानें मिलें या आपकी जरूरत का सामान उन दुकानों पर उपलब्ध हो. इसलिए पर्सनल हाइजीन का सामान अपने साथ रखें. टूथपेस्ट, टूथब्रश, साबुन और सैनिटाइजर वगैरह जरूर पैक करें. 

4. खुल्ले पैसे और कैश 

डिजिटलीकरण के दौर भले ही हो गया है, लेकिन ऐसा बिल्कुल संभव नहीं है कि आपको हर जगह नेटवर्क की अच्छी पकड़ मिले या फिर एटीएम मिले. इसीलिए अपने साथ कैश हमेशा रखें. कैश में बड़े नोट से ज्यादा छोटे नोट जैसे 10, 20 और 50 के नोट और कुछ खुल्ले रुपए आपके काम आएंगे. साथ ही, चार्जर और पावरबैंक को लेकर जाना ना भूलें. 

5. आइडी और डॉक्यूमेंट्स

चार धाम की यात्रा पर आपसे जगह-जगह पर रजिस्ट्रेशन की चेकिंग हो सकती है. इस लिए जरूरी सभी डॉक्यूमेंट्स को साथ लेकर चलें. साथ ही वैलिड आइडी कार्ड लेकर जाएं जिसके बारे में गाइडलाइंस में लिखा हुआ हो. इसके अलावा, वैरिफिकेशन वाले डॉक्यूमेंट्स की फोटोकॉपी साथ रखें. 

6. खाने-पीने की चीजें

 यात्रा के दौरान आपको ऊर्जा और हाइड्रेशन की जरूरत होगी, इसलिए अपने हिसाब से भोजन की सभी जरूरी चीजें लेकर जाएं. आप सूखे मेवे, एनर्जी बार, सूखे अंजीर, पानी और फल आदि अपने साथ रख सकते हैं. 

7. टॉर्च  जरूर रखें साथ 

 लंबी यात्राओं में सिर्फ फोन की टॉर्च पर निर्भर रहकर नहीं जाया जा सकता है. इसीलिए टॉर्च साथ लेकर जाना ना भूलें. अपने साथ मोमबत्ती भी जरूर रख लें. 

चारधाम यात्रा के लिए आप हवाई यात्रा-

चारधाम यात्रा के लिए आप हवाई यात्रा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐसे में आपको यह सुविधा देहरादून (सहस्त्रधारा हेलीपैड), यमुनोत्री (खरसाली हेलीपैड),  गंगोत्री (हरसिल हेलीपैड) इसके बाद गुप्तकाशी हेलीपैड,  केदारनाथ हेलिपैड, गुप्तकाशी,  बद्रीनाथ  में मिल जाएगी, और इन सब हेलिकाप्टरों की बुकिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन हो सकती है. 

हेलीपैड के इस्तेमाल से पहले जान ले ये हालिया घटना 

यात्रा के लिए इन हेलीपैड के इस्तेमाल से पहले आपको केदारनाथ में हुई हालिया घटना के बारे में  जान लेना चाहिए बता दें कि आज (24 मई) तकनीकी खराबी आने के कारण केदारनाथ में क्रिस्टल का हेलीकॉप्‍टर खराब हो गया. जिसमें हेलीकॉप्टर को केदारनाथ थाम में हैलीपेड के पास मिट्टी में लैंडिंह करवाई. इमरजेंसी लैंडिंग से यात्रियों में हड़कंप मच गया. हालांकि समस्या बताने के बाद उन्होंने राहत की सांस ली. वहीं इमरजेंसी लैंडिंग से यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया.

calender
24 May 2024, 04:22 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो