सर्दियों में कर रहे हैं घूमने का प्लान, तो इन 5 खूबसूरत जगहों का करें दीदार
Tourist Destinations For Winter: उत्तर भारत में मौसम इस वक्त तेजी से बदल रहा है. अगले एक-दो सप्ताह में ज्यादा सर्दी रहने की संभावना है. सर्दियों का मौसम लोगों को खूब भाता है. इस मौसम में खाने-पीने और घूमने फिरने का मजा ही अलग होता है.
सर्दियों का मौसम
उत्तर भारत में मौसम इस वक्त तेजी से बदल रहा है. अगले एक-दो सप्ताह में ज्यादा सर्दी रहने की संभावना है. सर्दियों का मौसम लोगों को खूब भाता है. इस मौसम में खाने-पीने और घूमने फिरने का मजा ही अलग होता है.
गुलमर्ग
गुलमर्ग- कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है, क्योंकि यहां की खूबसूरती देखकर हर कोई हैरान रह जाता है. सर्दियों में मौसम में जम्मू-कश्मीर बेहद मनमोहक हो जाता है. इस केंद्रशासित प्रदेश की सबसे सुंदर जगहों में गुलमर्ग का नाम पहले नंबर पर आता है. गुलमर्ग हर मौसम में बेहद आकर्षक रहता है, लेकिन सर्दियों में यहां के नजारे आपको दीवाना बना देंगे.
शिमला
शिमला- खूबसूरत जगहों का जिक्र हो और हिमाचल प्रदेश का नाम न आए, ऐसा मुमकिन नहीं है. हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला सर्दियों में सैलानियों के लिए एक परफेक्ट प्लेस है. बर्फबारी का आनंद लेने वाले लोगों के लिए शिमला उत्तर भारत के सबसे लोकप्रिय स्थलों में से एक है. शिमला शहर घुमावदार पहाड़ियों और बर्फ से ढके जंगलों से घिरा हुआ है, जहां जाकर आप प्रकृति में खो जाएंगे.
औली
औली- यह आकर्षक जगह उत्तराखंड में स्थित है. पहाड़ों पर बसी इस जगह से आप नंदा देवी, नीलकंठ और अन्य बर्फ से ढ़के पर्वतों की शानदार चोटियां देख सकते हैं. इस जगह को अपनी बर्फबारी के लिए जाना जाता है. इसे भारत के सर्वश्रेष्ठ स्कीइंग डेस्टिनेशन के तौर पर भी जाना जाता है.
गोवा
गोवा- सर्दियों की शुरुआत पार्टी के साथ करना पसंद है, तो आप गोवा का रुख कर सकते हैं. नए साल का जश्न मनाने के लिए गोवा एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है. आपको जानकर हैरानी होगी कि इसे भारत की पार्टी राजधानी भी कहा जा सकता है. शानदार मौसम, शांत समुद्र तट और रोमांचक नाइट क्लब गोवा को बेहद खास बना देते हैं.
वायनाड
वायनाड- प्रकृति के मनमोहक नजारों के लिए साउथ इंडियन राज्य केरल परफेक्ट हो सकता है. केरल का शहर वायनाड हिल स्टेशन सर्दियों का आनंद लेने के लिए गजब की जगह है. वायनाड बेहद खूबसूरत और मनमोहक जगह है, जहां जाकर आप शांति और सुकून भी महसूस कर सकेंगे. इस शहर में वह हर चीज है, जिसकी उम्मीद लोग छुट्टियां मनाते वक्त करते हैं.