पंजाब में अवैध ट्रैवल एजेंटों की आई शामत! 271 पंजीकरण किए गए रद्द

पंजाब प्रशासन ने अवैध ट्रैवल एजेंटों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए जालंधर में 271 एजेंटों का पंजीकरण रद्द कर दिया. ये कदम अमेरिका द्वारा अवैध भारतीय प्रवासियों की डिपोर्टेशन फ्लाइट्स भेजने के बाद उठाया गया, जिसमें अब तक 335 नागरिक वापस लौट चुके हैं.

पंजाब में अवैध ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जालंधर में 271 एजेंटों का पंजीकरण रद्द कर दिया गया है. ये कदम अमेरिका द्वारा किए गए एक डिपोर्टेशन अभियान के बाद उठाया गया है, जिसमें ट्रंप के शासनकाल में 3 अमेरिकी सैन्य विमानों ने बड़ी संख्या में अवैध भारतीय प्रवासियों को वापस भेजा. इन विमानों ने अमृतसर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंड किया, जिसके बाद इस मुद्दे पर भारत में बहस छिड़ गई. 

इसे लेकर, सरकार ने कहा है कि उन ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी जो निर्दोष लोगों को ठगते हैं. साथ ही, उन्हें अमेरिकी जीवन के आसान सपने दिखाकर महंगे वादे करते हैं. हालांकि, इन लोगों को फिर अवैध तरीकों से अमेरिका भेजा जाता है, जो डंकी रूट से होकर होते हैं. अब इन एजेंटों के खिलाफ प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है और जालंधर में 271 एजेंटों का पंजीकरण रद्द कर दिया है. 

ट्रैवल एजेंटों पर कार्रवाई

प्रशासन ने जालंधर के 271 अवैध ट्रैवल एजेंटों का पंजीकरण रद्द कर दिया. अधिकारियों द्वारा की गई सत्यापन प्रक्रिया में ये पाया गया कि इन एजेंटों ने अपने लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं कराया था, जबकि उनका पंजीकरण पहले ही समाप्त हो चुका था. ये कदम मानव तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए उठाया गया है, जिसे हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने अमेरिकी दौरे के दौरान भी उठाया था. 

अमृतसर पुलिस की भी कार्रवाई

इससे पहले, अमृतसर पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुए लगभग 40 ट्रैवल एजेंटों का लाइसेंस रद्द कर दिया था. ये कदम अमेरिकी सरकार द्वारा की गई डिपोर्टेशन कार्रवाई के बाद उठाया गया, जिसमें भारतीय नागरिकों को उनके देश वापस भेजा गया था. 
आपको बता दें कि अमेरिका से तीन डिपोर्टेशन फ्लाइट्स अब तक अमृतसर पहुंच चुकी हैं, जिनमें कुल 335 भारतीय नागरिकों को वापस भेजा गया है. पहली फ्लाइट पिछले हफ्ते आई थी, जिसमें 104 डिपोर्टी थे, जिनमें 33 हरियाणा से, 33 गुजरात से और 30 पंजाब से थे. दूसरी फ्लाइट 15 फरवरी को आई, जिसमें 119 डिपोर्टी थे, जिनमें 67 पंजाब से, 33 हरियाणा से और 8 गुजरात से थे. 

calender
25 February 2025, 02:57 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो