IMD: देश के कई हिस्सों में भारी बारिश, अगले चार से पांच दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी
Weather Today: देश के ज्यादातर हिस्सों में गरज के साथ तेज बारिश हो रही हैं. जबकि कुछ राज्यों में नदियां उफान पर है. इस वजह से बाढ़ की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग ने केरल में बारिश का येलो अलर्ट और मुंबई में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
Monsoon News: भारत के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश हो रही है. कुछ राज्यों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए है. उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मध्यप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, केरल, हरियाणा के कई जिलों में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सड़कों पर जगह-जगह जलभराव हो रहा है. इस वजह से सड़के धस गई है. लोगों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
इस बीच भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने अगले चार से पांच दिनों तक उत्तर भारत में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. जबकि कुछ राज्यों के लिए बारिश येओ और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने जम्मू, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और पश्चिम उत्तर प्रदेश में आठ से 9 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी दी है.
भारतीय मौसम विभाग ने केरल के मलप्पुरम, कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही महाराष्ट्र में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. आईएमडी ने कहा कि लद्दाख, गुजरात में तूफान के साथ भारी बारिश हो सकती है. जबकि अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, मेघायल, असम, नागालैंड, मिजोरम, मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, केरल में भी तूफान के साथ बारिश की संभावना जताई है.
उत्तराखंड में बढ़ा नदियों का जलस्तर
उत्तराखंड में हो रही भारी बारिश के चलते नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है.आपदा प्रबंधन सचिव डा. रंजीत कुमार सिन्हा के निर्देशों पर राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने हरिद्वार, नैनीताल व पिथौरागढ़ के जिलाधिकारियों पत्र भेजकर अपने क्षेत्रों में सावधानी बरतने के निर्देश दिए है. बताया गया कि हरिद्वार में बाणगंगा, पिथौरागढ़ में धौलीगंगा और नैनीताल में कोसी नदियों के जल स्तर में वृद्धि हो रही हैं.