16 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, यूपी में 24 घंटे में 7 की मौत, 80 गांव बाढ़ से प्रभावित

Weather Update: देशभर में बारिश का दौर जारी है, कहीं हल्की बारिश हो रही है तो कहीं भारी बारिश का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने बताया कि उत्तरी बंगाल की खाड़ी और आसपास के इलाकों में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है और ये धीरे-धीरे यूपी, और मध्यप्रदेश की ओर बढ़ रहा है. वहीं हिमाचल में भी कई राज्यों में भारी बारिश देखने को मिल रही हैं.

calender

Weather Update: देशभर में बारिश का दौर जारी है, मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में कई राज्यों में हल्की बारिश के सार बताएं हैं .हिमाचल प्रदेश से लेकर उत्तराखंड और यूपी के कई जिलों में बाढ़ की स्थति बताई है. हिमाचल प्रदेश में मकान ढहने से कई लोग घायल हो गए. वहीं, उत्तराखंड में जगह-जगह भूस्खलन के चलते आदि कैलाश मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद करनी पड़ी है.

देश में भारी कहीं मध्यम स्तर की बारिश तो कहीं रिमझिम का जारी है. मानसून सीजन आधा बीतने के बाद भी कई इलाकों में गर्मी-उमस है. दिल्ली में 21 अगस्त को 36.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया. ये सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा है.  इधर, मौसम विभाग ने गुरुवार 22 अगस्त को 16 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

7 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश में भी मानसून जमकर सक्रिय है. बुधवार 21 अगस्त को 24 घंटे में बारिश से जुड़े हादसों में 7 लोगों की मौत हो गई. प्रदेश के 10 जिले के 80 से ज्यादा गांव बाढ़ से प्रभावित हैं. बलिया में गंगा, बाराबंकी में घाघरा, सिद्धार्थनगर में राप्ती और गोंडा में क्वनो नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. जिससे लोगों को कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. 

MP में बक्सर में गंगा का जलस्तर बढ़ा

मध्य प्रदेश में बुधवार को 10 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई, लगातार बारिश की वजह से उज्जैन में क्षिप्रा नदी में बाढ़ आ गई. चक्रतीर्थ श्मशान घाट तक नदी का पानी आ गया. यहां जल रही चिता आधी डूब गई. अंतिम संस्कार कर रहे लोगों को शव छोड़कर ऊंचाई पर जाना पड़ा. लो प्रेशर एरिया के स्ट्रॉन्ग होने से 23 -24 अगस्त को पूरे एमपी में बारिश होने के आसार हैं. IMD भोपाल के अनुसार, इन दोनों दिन प्रदेश के 26 जिलों में तेज बारिश हो सकती है.

बिहार में पानी अलर्ट पॉइंट पर पहुंचा

बिहार के बक्सर में गंगा नदी का जलस्तर एक बार फिर बढ़कर अलर्ट पॉइंट के पास पहुंचा गया है. केंद्रीय जल आयोग के अनुसार, नदी का जलस्तर 58.90 मीटर पर पहुंचा हैय नदी में जलस्तर एक सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है. अभी एक हफ्ते पहले नदी का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंचने के साथ ही घटने लगा था, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली थी. गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से सबसे ज्यादा परेशानी जिले के दियारा क्षेत्र के लोगों को उठानी पड़ती है.


First Updated : Thursday, 22 August 2024