22 राज्यों में भारी बारिश, त्रिपुरा में भूस्खलन और बाढ़ से 12 की मौत, हाई अलर्ट जारी
Weather Update: देशभर में बारिश का दौर जारी है, कहीं हल्की बारिश हो रही है तो कहीं भारी बारिश का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने बताया कि भारी बारिश होने की वजह से त्रिपुरा में 12 लोगों की मौत हो गई. जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. मौसम विभाग ने 23 अगस्त शुक्रवार यानी की आज 22 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
Weather Update: देशभर में बारिश का दौर जारी है, मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में कई राज्यों में हल्की बारिश के सार बताएं हैं. हिमाचल प्रदेश से लेकर उत्तराखंड और यूपी के कई जिलों में बाढ़ की स्थति बताई है. पूर्वोत्तर राज्य त्रिपुरा में भारी बारिश का दौर जारी है. काफी ज्यादा बारिश होने की वजह से 12 लोगों की मौत हो गई.. जिससे लोगों में दहशत का माहौल है. बारिश के कारण कई रास्ते भी बंद करने पड़े जिससे लोगों को आवाजाही में कई परेशानियों का सामना उठाना पड़ रहा है.
देश में कहीं तेज तो कहीं धीमी बारिश हो रही है. कई इलाकों में बारिश रुकने से गर्मी-उमस भी है. मौसम विभाग ने 23 अगस्त शुक्रवार को 22 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. त्रिपुरा में 65 हजार से ज्यादा लोग 450 राहत शिविरों में रह रहे हैं. यहां NDRF, SDRF, BSF, असम राइफल्स, पुलिस और वॉलंटियर्स राहत-बचाव अभियान में लगे हैं.
कई जगहों पर लैंडस्लाइड
रेवेन्यू डिपार्टमेंट के सचिव बृजेश पांडे के मुताबिक, धलाई, खोवाई, दक्षिण त्रिपुरा, पश्चिम त्रिपुरा, उत्तर त्रिपुरा और उनाकोटी जिलों में नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. दो हजार से ज्यादा जगहों पर लैंडस्लाइड हुई,1952 सड़कें धंस गईं. इधर, मध्य प्रदेश में 24 और 25 अगस्त को भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, समेत 31 जिलों के लिए भारी बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. राजस्थान में 24-26 अगस्त के दौरान कहीं-कहीं भारी से अतिभारी बारिश होने की संभावना है.
Due to the current flood situation, it has been decided that all educational institutions, including Government, Government-aided, and private(Schools, Colleges and State-run universities) will remain closed until further notice. A formal notification will be issued shortly:… pic.twitter.com/WlsRWuzvuL
— ANI (@ANI) August 22, 2024
24 अगस्त को इन राज्यों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक, गुजरात में भारी से अतिभारी बारिश (20 सेमी) का अलर्ट है. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, मध्य महाराष्ट्र में भारी बारिश (12 सेमी) की संभावना है. उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र के विदर्भ, अंडमान-निकोबार, गांगेय पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, केरल, तेलंगाना, तटीय और आंतरिक कर्नाटक में भारी बारिश (7 सेमी) बारिश की संभावना है.
त्रिपुरा में अगले आदेश तक बंद रहेंगे स्कूल
बाढ़ की स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री मानिक साहा ने कहा कि राज्य में सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और निजी (स्कूल, कॉलेज और राज्य संचालित विश्वविद्यालय) सहित सभी शैक्षणिक संस्थान अगली सूचना तक बंद रहेंगे। इस बारे में जल्द ही अधिसूचना जारी होगी.