Weather Update: अप्रैल महीने की गर्मी को लेकर आईएमडी की तरफ से कहा गया कि जिस तरह की गर्मी अप्रैलर के महीने में पड़ी है उसने कई सालों का रिकार्ड तोड़ दिया है. अप्रैल के महीने में गर्मी ने भारत के कई हिस्सों में तापमान समान्य से ज्यादा देखने को मिला है. 2024 में मतदान के लिए लोगों कई हफ्तों तक अत्याधिक गर्मी का सामना करना पड़ा है. मौसम के आंकड़ो के अनुसार साल 1901 में दर्ज रिकार्ड के बाद इस साल 2024 में अप्रैल के महिने में गर्मी का तापमान दर्ज किया है. जो बीते सालों में सबसे ज्यादा है.
अगले पांच दिन गर्मी का ये प्रचंड जारी रहेगा. सबसे जरूरी बात तो ये है कि लोकसभा चुनाव में जिन जगहों पर वोटिंग होनी है, उन जगहों पर सबसे ज्यादा गर्मी पड़ने की संभावना जताई जा रही है. बंगाल, बिहार, झारखंड, और ओडिशा के कुछ हिस्सों में हिटवेव काफी ज्यादा देखने को मिलेगी. इसके अलावा कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ सकती है.