2014 में लोगों ने आउटडेटेन फोन को छोड़ दिया... उस वक्त को सरकारी भी हैंग कर जाती थी: PM मोदी ने विपक्ष तीखा हमला

India Mobile Congress: दिल्ली के प्रगति मैदान में पीएम मोदी शुक्रवार को 7वें भारतीय मोबाइल कांग्रेस 2023 का उद्घाटन किया. इस मौके पर पीएम मोदी ने यहां आयोजिक प्रदर्शनी का भी मुआयना किया...

Sagar Dwivedi
Sagar Dwivedi

India Mobile Congress: दिल्ली के प्रगति मैदान में पीएम मोदी शुक्रवार को 7वें भारतीय मोबाइल कांग्रेस 2023 का उद्घाटन किया. इस मौके पर पीएम मोदी ने यहां आयोजिक प्रदर्शनी का भी मुआयना किया और उघोगपति मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी उन्हें नई तकनीक की जानकारी साझा करते हुए दिए. 

पीएम मोदी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बोले कि, इंडिया मोबाइल कांग्रेस के इस 7वें संस्करण में आप सबके बीच आना, अपने आप में एक सुखद अनुभव है. 21वीं सदी की तेजी से बदलती हुई दुनिया में ये आयोजन करोड़ों लोगों का भाग्य बदलने की क्षमता रखता है. एक समय था जब हम भविष्य की बात करते थे, तो उसका अर्थ अगला दशक, 20-30 साल का समय या फिर अगली शताब्दी होता था. लेकिन आज हर दिन टेक्नोलॉजी में तेजी से होते परिवर्तन के कारण हम कहते हैं कि The Future is Here & Now.

पीएम मोदी ने कहा कि, "अभी कुछ देर पहले मैंने यहां प्रदर्शनी में लगे कुछ स्टॉल्स देखे. इस प्रदर्शनी में मैंने उसी भविष्य की झलक देखी. टेलीकॉम हो, टेक्नोलॉजी हो कनेक्टिविटी हो, 6G हो, AI हो, साइबर सिक्योरिटी हो, सेमीकंडक्टर हो, ड्रोन या स्पेस सेक्टर हो या फिर दूसरे सेक्टर्स, आने वाला समय बिल्कुल ही अलग होने जा रहा है. 

पीएम मोदी ने आगे कहा कि, ये हम सभी के लिए खुशी की बात है कि हमारी युवा पीढ़ी देश के भविष्य का नेतृत्व कर रही है, हमारी Tech Revolution को लीड कर रही है. एक समय था जब भविष्य की बात का मतलब अगले दशक, 20-30 साल या अगली सदी की बात होता था! लेकिन आज, प्रौद्योगिकी में तेजी से बदलाव ने भविष्य के अर्थ को बदल दिया है... अब हम कहते हैं, 'भविष्य यहाँ है, और अभी है'! आज यहां प्रदर्शनी देखकर उस भविष्य की झलक दिखी... चाहे टेलीकॉम हो, टेक्नोलॉजी हो, कनेक्टिविटी हो, 6G, AI, साइबर सिक्योरिटी, सेमीकंडक्टर, ड्रोन या स्पेस सेक्टर, गहरे समुद्र या ग्रीन टेक, आने वाला समय बिल्कुल अलग होने वाला है!

calender
27 October 2023, 12:11 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो