अमृतसर में अंबेडकर की प्रतिमा पर चढ़कर बरसाए हथौड़े, पंजाब में तनाव, सीएम भगवंत मान बोले- किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा

अमृतसर की हेरिटेज स्ट्रीट पर स्थित संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को 26 जनवरी को एक शरारती व्यक्ति द्वारा तोड़ने का प्रयास किया गया. आरोपी ने संविधान को भी आग के हवाले कर दिया. इस घटना ने न केवल स्थानीय स्तर पर आक्रोश पैदा किया, बल्कि राष्ट्रीय राजनीति में भी उबाल ला दिया. बीजेपी से लकेर कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी तक ने इसकी निंदा की है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

गणतंत्र दिवस के मौके पर अमृतसर में कुछ लोगों ने टाउन हॉल में बाबा साहेब आंबेडकर की प्रतिमा को खंडित कर दिया. इस घटना ने न केवल स्थानीय स्तर पर आक्रोश पैदा किया, बल्कि राष्ट्रीय राजनीति में भी उबाल ला दिया. बीजेपी से लकेर कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी तक ने इसकी निंदा की है.

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया दी और पंजाब में भगवंत मान के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि अमृतसर में बाबा साहेब की मूर्ति के साथ छेड़छाड़ की जाती है और प्रशासन इस पर कोई ठोस कार्रवाई करने में नाकाम साबित होता है. आम आदमी पार्टी की सरकार में दलित और अल्पसंख्यक खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. 

कांग्रेस ने बनाया मुद्दा

कांग्रेस ने इस घटना को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बड़ा मुद्दा बनाने की योजना बनाई है. पार्टी सूत्रों के अनुसार कांग्रेस पहले से ही दलित और मुस्लिम वोटर्स को साधने के लिए रणनीति बना रही थी. अब इस घटना के बाद कांग्रेस को AAP के खिलाफ एक सशक्त हथियार मिल गया है. कांग्रेस का दावा है कि AAP सरकार दलित और अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में असफल रही है.

दिल्ली के कांग्रेस के नेता और नई दिल्ली से उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने इस मामले को लेकर कहा, यह बहुत गंभीर मामला है और यह सीधे-सीधे दिखाता है कि 26 जनवरी जैसे दिन जब माना जाता है कि सुरक्षा के कड़े इंतजाम होते हैं. जिस पंजाब में आम आदमी पार्टी कहती है कि उन्होंने स्कियोरिटी दी है, वहां यह हुआ है. यह बहुत ही दुखद घटना है , हम इसकी निंदा करते हैं.

कांग्रेस ने पूछे AAP से सवाल

आम आदमी पार्टी पर हमला करते हुए कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा, मैं आम आदमी पार्टी से सवाल पूछता हूं, आपकी पुलिस कहां है? साथ ही उन्होंने कहा, पंजाब की सारी पुलिस दिल्ली में घूम रही है, यहां वोट के चक्कर में घूम रही है. कल भी हम को रात को पंजाब पुलिस की दो गाड़ियां मिली हैं. दिल्ली में चुनाव में आपने पंजाब की सारी पुलिस झोंक दी तो स्वाभाविक है न कि वहां रक्षा-सुरक्षा नहीं होगी.

बीजेपी ने साधा AAP पर निशाना

बीजेपी के नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन के लोग संविधान और आंबेडकर जी की बड़ी बातें करते हैं, लेकिन गणतंत्र दिवस के दिन जिस तरह से पंजाब में पुलिस स्टेशन के सामने दिनदहाड़े अंबेडकर जी की मूर्ति को क्षतिग्रस्त किया गया, वह भी हथौड़े से, उससे पता चलता है कि आप की मूल सोच अनुसूचित जाति विरोधी, संविधान विरोधी और अंबेडकर विरोधी है.

मायावती भी हुईं हमलावर

बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने अमृतसर में बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा खंडित करने को लेकर पंजाब की आप सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकारी लापरवाही से ऐसी घटना हुई है. इसमें असामाजिक तत्वों के खिलाफ तत्काल सख्त कानूनी कार्रवाई हो. बसपा मुखिया मायावती ने सोमवार को अपने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा कि संविधान निर्माता बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर की पंजाब के अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के पास हेरिटेज स्ट्रीट में स्थापित प्रतिमा खंडित करने और वहां संविधान की किताब के नजदीक आग लगाने का प्रयास शर्मनाक है. सरकारी लापरवाही से हुई ऐसी घटना की जितनी भी निंदा की जाए वह कम है.

मायावती ने आगे लिखा कि पंजाब में आप पार्टी की सरकार इस दुखद व अप्रिय घटना को अति-गंभीरता से लेकर ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ तत्काल सख्त कानूनी कार्रवाई करें. ताकि भविष्य में ऐसी दुखद व तनाव पैदा करने वाली घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके. ऐसे समय में जब पूरा देश बाबा साहेब का संविधान लागू होने के ऐतिहासिक दिन पर 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा था, संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा का यह अनादर करना खासकर आप पार्टी व उसकी सरकार के लिए बहुत शर्मिंदगी की बात है.

सीएम भगवंत मान ने दिए जांच के आदेश

पंजाब के अमृतसार में हुई इस घटना की मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी निंदा की है. उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, श्री अमृतसर साहिब की हेरिटेज स्ट्रीट पर बाबा साहब भीमराव आंबेडकर जी की मूर्ति तोड़ने की घटना बेहद निंदनीय है और इस घटना के लिए किसी को भी माफ नहीं किया जाएगा. घटना को अंजाम देने वाला चाहे कोई भी हो, उसे सख्त से सख्त सजा मिलेगी. पंजाब के भाईचारे और एकता को तोड़ने की किसी को अनुमति नहीं दी जाएगी. प्रशासन को इसकी जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

घटना को लेकर जांच जारी

इस घटना के बाद पंजबा पुलिस एक्शन में आ गई है, साथ ही सीएम भगवंत मान ने भी जांच के आदेश दिए हैं. एआईजी जगजीत सिंह वालिया के मुताबिक पुलिस ने आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है.

calender
27 January 2025, 12:07 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो