दिल्ली विधानसभा चुनाव में AAP, बीजेपी या फिर कांग्रेस किसकी बढ़ेगी टेंशन, फलोदी सट्टा बाजार ने पेश किए आंकड़े
फलोदी सट्टा बाजार ने दिल्ली चुनाव को लेकर चौंकाने वाले आंकड़े पेश किए हैं. इससे आम आदमी पार्टी ही नहीं बल्कि भाजपा-कांग्रेस की टेंशन भी बढ़ने वाली है. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को वोटिंग होनी है. 8 को नतीजे आएंगे.
दिल्ली के दंगल की शुरूआत हो चुकी है. चुनाव आयोग ने दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान कराने की घोषणा की है और 8 फरवरी को चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे. विधानसभा चुनावों के लिए नॉमिनेशन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. 17 तक प्रत्याशी नामांकन कर सकते हैं. राजधानी में सत्ताधारी पार्टी AAP, बीजेपी और कांग्रेस तीनों पूरे दमखम के साथ चुनाव मैदान में उतर चुकी हैं.
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों के ऐलान के साथ ही राजस्थान में जोधपुर के पास स्थित फलोदी के सटोरियों के अनुमान भी सामने आने लगे हैं. दिल्ली चुनाव 2025 के लिए फलोदी सट्टा बाजार का ताजा अनुमान सारी पार्टियों की नींद उड़ाने वाले हैं. फलोदी सट्टा बाजार की ताजा भविष्यवाणी से आम आदमी पार्टी ही नहीं बल्कि भाजपा-कांग्रेस की टेंशन भी बढ़ने वाली है.
दिल्ली चुनाव में किसका पलड़ा भारी?
हर चुनाव से पहले अनुमान जारी करने वाली फलोदी सट्टा बाजार वेबसाइट ने भी दिल्ली को लेकर अपने आंकड़े जारी कर दिए हैं. इसमें AAP को 37 से 39 सीटें मिलने के अनुमान जताया गया है. अगर यह अनुमान दिल्ली चुनाव 2025 के नतीजों में बदलते हैं तो दिल्ली में चौथी बार आम आदमी पार्टी की सरकार बननी तय है. दिल्ली में भले ही बहुमत के लिए 36 सीटों की जरूरत हो, लेकिन इन आंकड़ों को आम आदमी पार्टी के लिए चौंकाने वाला माना जा रहा है. क्योंकि पिछले चुनाव में सत्ताधारी पार्टी को 62 सीटों के साथ प्रचंड जीत मिली थी. वहीं फलोदी सट्टा बाजार के अनुमान के मुताबिक, दिल्ली में भाजपा को 25-35, कांग्रेस को 3 और आम आदमी पार्टी को 30-40 सीटें मिल सकती हैं.
अरविंद केजरीवाल को मिल रही चुनौती
बता दें कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं. वहीं कांग्रेस ने 48 तो बीजेपी ने 29 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. राजधानी में नई दिल्ली को सबसे हॉट सीट माना जा रहा है. यहां से पूर्व सीएम और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल चुनाव मैदान में उतरे हैं. उनके खिलाफ कांग्रेसने संदीप दीक्षित और बीजेपी ने पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा को उतारा है. संदीप दीक्षित तीन बार की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे हैं. उधर, कालकाजी सीट से AAP ने मौजूदा सीएम आतिशी मार्लेना और कांग्रेस ने अलका लांबा को उतारा है. बीजेपी ने पूर्व सांसद रमेश बिधुड़ी को उम्मीदवार बनाया है.