कोल्हापुर में राहुल गांधी ने BJP पर साधा निशाना, कहा- दलितों के साथ हो रहा भेदभाव

Rahul Gandhi: शनिवार को महाराष्ट्र के कोल्हापुर में कांग्रेस नेता और नेता विपक्ष राहुल गांधी ने देश में दलितों की स्थिति को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा. एक सभा के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि दलितों के साथ भेदभाव हो रहा है.

calender

Rahul Gandhi: महाराष्ट्र के कोल्हापुर में कांग्रेस नेता और नेता विपक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को देश में दलितों की स्थिति को लेकर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कोल्हापुर में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिन हाथों में हुनर है, उन्हें पीछे बैठा दिया जाता है. उनका स्थान न तो किताब में होता है और न ही इतिहास में.

राहुल गांधी ने कहा कि, अगर आप ओबीसी  समुदाय को देखें, जब मैंने स्वप्निल कुम्हार से हाथ मिलाया, जिन्होंने मुझे मूर्ति दी. उनके हाथ के संपर्क में आते ही मुझे एहसास हो गया था कि इस हाथ में हुनर है. जिन हाथों में हुनर होता है लोग उन्हें पीछे बैठा देते हैं.

दलितों के साथ भेदभाव हो रहा है- राहुल गांधी

सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि जिसके हाथ में हुनर है, उसके हाथ में अनुभव है. उन्हें आप नाई, चम्बा, कारीगर, कारीगर कहते हैं. इनका इतिहास हमारे इतिहास में नहीं है. इतिहास में नहीं बताया गया कि उन्होंने क्या और कैसे किया. इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि कैसे उनके साथ भेदभाव किया गया.


स्कूल में नहीं पड़ा दलितों, पिछड़ों का इतिहास

सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि ऐसा भारत में 24 घंटे हो रहा है. उन्होंने आगे कहा कि, मैंने स्कूल में कभी भी दलितों, पिछड़ों का इतिहास नहीं पढ़ा. अब तो इसके विपरीत हो रहा है, इनका जो इतिहास है, उसे किताबों से हटाया जा रहा है. इतिहास, अपनी जगह और स्थान की समझ के बिना शिक्षा संभव नहीं.

बच्चों से झूठ बोल रहा है देश

कोल्हापुर में सभा के दौरान राहुल गांधी ने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान वो सभी से मिले. उन्होंने बताया कि उनसे बच्चे कह रहे थे कि वो डॉक्टर-इंजीनियर बनेंगे. लेकिन हमारा देश उन बच्चों से झूठ बोल रहा है. अपने बच्चों को सपने दिखा रहे हैं. लोगों से लाखों रुपए एंठें जा रहे हैं. सपना दिखाकर किसी शिक्षण संस्थान में प्रवेश नहीं मिलता. First Updated : Saturday, 05 October 2024