BJP के पूर्व विधायक के घर आयकर विभाग की छापेमारी, करोड़ों की नकदी से लेकर मिला बहुत कुछ, जानकर फटी रह जाएंगी आपकी आंखें

सागर जिले में आयकर विभाग की टीम ने पूर्व भाजपा विधायक हरवंश सिंह राठौर के घर पर छापेमारी की. इस दौरान कई बड़े खुलासे हुए. छापेमारी में करोड़ों की नकदी, सोना और 200 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति का खुलासा हुआ है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

मध्य प्रदेश के सागर जिले में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की. आयकर विभाग की टीम ने पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर के घर से 14 किलो सोना और 3.80 करोड़ रुपये नकद बरामद किए। इसके अलावा, 150 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी और 200 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति का भी खुलासा हुआ है.

सागर जिले के बंडा इलाके के बीजेपी के पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर पर यह कार्रवाई की गई. यह पूरी छापेमारी आयकर विभाग की टीम ने की, जिससे उनके ठिकाने से कई संदिग्ध गतिविधियों का पर्दाफाश हुआ है. पूर्व विधायक के घर के अंदर एक छोटा तालाब मिला है. तालाब की जांच की गई तो उसमें तीन मगरमच्छ पाए गए. मगरमच्छ पालना गैरकानूनी है. इसलिए आयकर विभाग ने वन विभाग को इसकी सूचना दे दी है.

 

राजेश केसरवानी के घर भी छापेमारी

इसके अलावा पूर्व पार्षद और व्यापारी राजेश केसरवानी के घर से भी आयकर विभाग ने सोना और नकदी बरामद की. राजेश केसरवानी के यहां से सात लग्जरी कारें भी जब्त की गईं हैं, जो किसी अन्य के नाम पर रजिस्टर्ड थीं. इसका इस्तेमाल केसरवानी परिवार कर रहा था. फिलहाल, आयकर विभाग की कार्रवाई अब भी जारी है. जांच के दायरे में कई अन्य लोग भी हैं, जिनमें सूदखोर और कैंट बोर्ड के अधिकारी शामिल हैं. पूर्व विधायक हरवंश राठौर का बीड़ी का व्यवसाय है. 

जीतू पटवारी ने किया पलटवार

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को उठाते हुए लिखा कि, "मध्य प्रदेश में डाकू-लुटेरे तो खत्म हो गए, लेकिन बीजेपी नेताओं ने उनकी कमी पूरी कर दी." विपक्ष का आरोप है कि बीजेपी के नेताओं ने भ्रष्टाचार और टैक्स चोरी के माध्यम से अपार संपत्ति अर्जित की है.

बहरहाल, यह मामला राज्य में राजनीतिक और आर्थिक दोनों मोर्चों पर बड़े सवाल खड़े कर रहा है. आने वाले समय में इस मामले में और भी कई खुलासे होने की संभावना है.

calender
08 January 2025, 04:41 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो