चांदीपुरा वायरस का बढ़ा खतरा,अब तक 15 की मौत, गुजरात में सबसे ज्यादा मामले
Chandipur Virus in Gujarat: देश में चांदीपुरा वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, अब तक इस वायरस की चपेट में 4 राज्य आ चुके हैं, जिसमें से गुजरात में सबसे ज्यादा मामले देखने को मिले हैं. गुजरात में अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है. इस घातक वायरस से 27 लोगों के संक्रमित हुए हैं. अहमदाबाद में 5 बच्चे अस्पताल में भर्ती हैं और इसके साथ ही 6 बच्चों का सैंपल पुणे टेस्ट के लिए भेजा गया.
Chandipur Virus in Gujarat: देश के चार राज्यों में खतरनाक वायरस चांदीपुरा फैल चुका है. इस वायरल के सबसे ज्यादा मामले गुजरात में देखने को मिले हैं. अहमदाबाद में 5 बच्चे अस्पताल में भर्ती हैं और 6 बच्चों का सैंपल पुणे टेस्ट के लिए भेज दिया गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी पुणे को अलर्ट पर रखा गया है).
एम्स में पीडियाट्रिक विभाग के पूर्व एचओडी डॉ. एम बाजपेयी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वायरस के चपेट में आने से 100 में से 70 बच्चों की मौत हो सकती है. डॉ एम बाजपेयी ने कहा कि इसमें मोर्टेलिटी 56 से 70 फीसदी तक है.