Independence Day 2023 Celebrations: जश्न ए आजादी की डूबा देश...., लाल किले पर PM मोदी अपने 10वें संबोधन में कर सकते बड़े ऐलान

ndependence Day 2023 Celebrations: ए मेरे वतन के लोगो, तुम खूब लगा लो नारा, ये शुभ दिन है हम सब का, लहरा लो तिरंगा प्यारा.... ऐसे ही न जाने कितने नारों और गीतों पर जोश के साथ इन्हीं देश भक्ती गानों को याद करते हुए अग्रेजों की...

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

हाइलाइट

  • PM मोदी 10वीं बार लगातार लाल किले पर करेंगे संबोधित
  • पीएम मोदी आज कर सकते है कुछ बड़े ऐलान

Independence Day 2023 Celebrations: ए मेरे वतन के लोगो, तुम खूब लगा लो नारा, ये शुभ दिन है हम सब का, लहरा लो तिरंगा प्यारा.... ऐसे ही न जाने कितने नारों और गीतों पर जोश के साथ इन्हीं देश भक्ती गानों को याद करते हुए अग्रेजों की 200 साल हुकूमत से लड़ते हुए भारत माता के वीर सपूतों ने आजादी के लिए अपने प्राणों को खुशी- खुशी कुर्बानी दी थी. इन वीर सपूतों की कुर्बानियों के दम पर हमें अग्रेजों की कई वर्षों की हुकूमत के बाद 15 अगस्त 1947 को आजादी मिली थी. उन शहीदों की कुर्बानी को याद करने का जो आज एक फिर पावन पर्व आ गया है.

आज से हमारे देश को आजाद हुए 76 वर्ष पूरे हो चुके है और हम इस वार 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे है, इस दिवस की झूम में पूरा देश आजादी के रंग में रग चूका है. इस बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंगलवार को 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीन से राष्ट्र को संबोधित करेंगे. यह पीएम मोदी का लगातार 10वां संबोधन होगा. 

इस बीच ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि देश में आने वाले 2024 लोकसभा का चुनाव होने वाला है. इससे पहले पीएम मोदी अपनी रिपोर्ड कार्ड पेश करने को लेकर कई सारे ऐलान कर सकते है अब पीएम मोदी के संबोधन का बेसब्री से इंतजार पूरा देश कर रहा है ये इंतजार कुछ ही पलों में खत्म होने वाला है. दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर राष्ट्रीय राजधानी में कड़ी सुरक्षा की गई, पुलिसकर्मी वाहनों की जांच कर रहे हैं

इस बार 77वें आजादी के वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के समय लाल किले पर कितने मेहमान आ सकते हैं और क्या इस बार खास हो सकता है. स्वतंत्रता दिवस पर इस पर विशेष अतिथियों- अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और लद्दाख जैसे स्थानों में चीन सीमा पर स्थित लगभग 662 गावों के सरपंचों का स्वागत किया जाएगा.

calender
15 August 2023, 02:53 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो