Independence Day 2023 Movies: हमारे देश में स्वतंत्रता दिवस को सबसे बड़ा पर्व माना जाता है. यह पर्व एक राष्टीय पर्व के रूप में हर साल 15 अगस्त को मनाया जाता है. स्वतंत्रता दिवस को सभी लोग बड़े ही धूम-धाम से सेलिब्रेट करते हैं. हर जगह ध्वजारोहण और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. इस बार भारत देश 15 अगस्त, 2023 को अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा.
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश का हर नागरिक देश भक्ति के रंग में डूबा हुआ होता है. इस दिन हर भारतवासी देश की आजादी का जश्न मनाता है. ऐसे में हम इस मौके पर आपके लिए लाए वो बॉलीवुड फिल्में, जिसे देखने के बाद आपके अंदर देश के लिए प्यार भर जायेगा.
गदर 2 - 2023
गदर 2: यह एक भारतीय हिंदी-भाषा की एक्शन ड्रामा फिल्म है. यह 2001 में आई फिल्म गदर एक प्रेम कथा में सनी देओल अपनी पत्नी को लेने पाकिस्तान की सरहद पार चले जाते हैं. वहीं अब इस फिल्म सीक्वल यानी गदर 2 भी रिलीज हुई हैं. जिसमें वों इस फिल्म में वो अपनी पत्नी नही बल्कि अपने बेटे को लेने के लिए पाकिस्तान जाते हैं.
शेरशाह - 2021
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देशभक्ति को महसूस करना चाहते हैं, उनके लिए 'शेरशाह' बेस्ट फिल्म हो सकती है. एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की फिल्म शेरशाह कारगिल वॉर पर बेस्ट है. ये फिल्म कारगिल में शहीद हुए कैप्टन विक्रम बत्रा की बायोपिक है पर बनी हुईं हैं. इसमें विक्रम बत्रा के बचपन, प्यार ये लेकर उनकी शहादत तक की पूरी कहानी है.
उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक - 2019
फिल्म उरी 2016 में भारतीय सेना द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित फिल्म है. फिल्म आपको देशभक्ति की भावना से भर देती है और अगर आप इस स्वतंत्रता दिवस के लिए कुछ देखने की तलाश में हैं तो इस फिल्म को जरूर देखना चाहिए.
चक दे इंडिया - 2007
इस फिल्म में दिखाया गया कि कैसे भारत की महिलाएं भी किसी भी मामले में कम नहीं है. फिल्म में इंडियन लड़कियां एक जुट होकर हॉकी वर्ल्ड कप को जीत लेती हैं. फिल्म में फीमेल हॉकी टीम के कोच का रोल प्ले कर रहे शाहरुख खान ने अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीता है.
रंग दे बसंती - 2006
यह फिल्म देशभक्ति पर बनी कमाल फिल्मों में से एक है. यह फिल्म सिर्फ देश-भक्ति और नारेबाजी के बारे में नहीं है. यह उन सभी देशभक्तों के लिए एक अच्छा ऑप्शन है, जो स्वतंत्रता दिवस पर देखने के लिए अच्छी फिल्मों की तलाश में हैं.
बॉर्डर - 1997
फिल्म बार्डर किसी भी हिंदुस्तानी के अंदर देशभक्ति को जगा सकती है. फिल्म में सनी पाजी के किरदार और भारतीय सेना की जांबाजी देखकर किसी भी हिंदुस्तानी का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है. फिल्म बॉर्डर में सनी देओल ने कैसे 1971 के लोंगेवाला युद्ध के दौरान दुश्मन पाकिस्तान के सैनिकों का धूल चटायी. First Updated : Monday, 14 August 2023