Independence Day 2023 : पीएम मोदी ने 77वें स्वतंत्रता दिवस पर देश को किया संबोधित, ये हैं उनके भाषण की 10 बड़ी बातें

PM Modi : पीएम मोदी ने आज अपने संबोधन में कहा कि मैं आपका हर सपना पूरा करूंगा. उन्होंने यह भी कहा कि मैं अगली बार यानी 2024 के लोकसभा चुनाव में जीतकर फिर 15 अगस्त को आपके सामने आऊंगा.

PM Modi Speech : मंगलवार 15 अगस्त को देशभर में आजादी का 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है. 14 अगस्त, 1947 को ब्रिटिश शासन से भारत आजाद हुआ था. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर पर ध्वजारोहण किया. इस दौरान उन्होंने देश को संबोधित किया. पीएम मोदी ने अपने भाषण कई विषयों पर अपनी बात रखी. जिसमें भारत के विकास से लेकर मणिपुर हिंसा तक के मुद्दे शामिल हैं. सभी पर अपने विचार रखे.

पीएम मोदी का संबोधन

पीएम मोदी ने आज अपने संबोधन में कहा कि साल 2014 में मैंने परिवर्तन का वादा किया था. आप देशवासियों ने मुझ पर भरोसा किया. उन्होंने कहा कि जनता ने 2019 में मुझे फिर के बार अपना आर्शीवाद दिया था. मैं आपका हर सपना पूरा करूंगा. उन्होंने यह भी कहा कि मैं अगली बार यानी 2024 के लोकसभा चुनाव में जीतकर फिर 15 अगस्त को आपके सामने आऊंगा. मैं आपके लिए जीता हूं, आपके लिए पसीना बहाता हूं क्योंकि आप सभी मेरा परिवार हैं.

पीएम मोदी के भाषण की 10 अहम बातें

• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज स्वतंत्रता दिवस संबोधन में 140 करोड़ देशवासियों को परिवारजनों कहा.

• शहर में किराए पर जो लोग रहते हैं उन्हें होम लोन में छूट मिलेगी.

• सरकार जन औषधि केंद्र की संख्या को बढ़ाकर 25 हजार करेगी.

• पीएम मोदी ने मणिपुर हिंसा के समाधान का भरोसा दिया.

• सरकार ने 10 वर्षों के अपने काम के काम का पूरा हिसाब दिया.

• पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण पर प्रहार किया.

• सरकार का लक्ष्य गांव में 2 करोड़ लखपति दीदी बनाने का है.

• 15,000 करोड़ की विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की जाएगी.

• भारत आने वाले 5 वर्षों में टॉप-3 अर्थव्यवस्था की बन जाएगा.

• पीएम मोदी ने कहा कि देश वर्ष 2047 में विकसित भारत का तिरंगा फहराएया.

calender
15 August 2023, 10:43 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो