Independence Day 2023: यूपी भी हुआ देशभक्ति में लीन, आजादी के इस महापर्व पर तिरंगे के रंग में सरकारी भवन भी हुए सराबोर
Independence Day 2023: आजादी के इस महापर्व पर सभी सरकारी भवनों को तिरंगे के रंग में कुछ इस तरह से सजाया हुआ है, चाहे वह UP विधानसभा हो या फिर इलाहाबाद हाईकोर्ट.
Independence Day 2023
Independence Day 2023: आज 15 अगस्त के 77वां महापर्व पर उत्तर प्रदेश के तमाम सरकारी भवनों से लेकर दफ्तरों तक सभी आजादी के जश्न में सराहबोर हो रहा है. चाहे वह UP विधानसभा हो या फिर इलाहाबाद हाईकोर्ट.
INDEPENDENCE DAY
आपको बता दें कि आजादी के इस महापर्व पर सभी सरकारी भवनों को तिरंगे के रंग में कुछ इस तरह से सजाया हुआ है जिसको देख आपके मन में देशभक्ति की भावना तीन गुना और बड़ जाएगी.
UP के लोक भवन
इस मौके पर हर तरफ आजादी का जश्न मनाया जाता हुआ देखा जा सकता है, इस मौके पर आप भी इस खूबसूरत नजारे को देख सकते हैं. यह तस्वीर UP के लोक भवन की है, जिसपर आजादी के जश्न की रौनक छाई हुई है.
'न्याय मंदिर इलाहाबाद हाईकोर्ट'
इसके साथ ही इलाहाबाद हाईकोर्ट भी इस से पीछे नहीं रहा है, 'न्याय मंदिर इलाहाबाद हाईकोर्ट' को भी 3 रंगों की रेशनी में बड़ी ही खूबसूरती से सजाया हुआ है. जिसमें पहले ऊपर की तरफ - नारंगी, बीच में - सफेद और सबसे नीचे - हरे रंग से सजाया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी'' के संसदीय क्षेत्र 'वाराणसी रेलने स्टेशन' को भी भारत के तिरंगे के 3 रंगों से बहुत ही कमाल का सजाया हुआ है. जिसकी सुंदरता को दूर से भी देखा जा सकता है.
पूर्वोत्तर रेलवे
इसके अलावा आप देख सकते हैं यह पूर्वोत्तर रेलवे के दफ्तर की फोटो है, जहां सड़के व इमारतें आजादी के रंग में जगमगा और चमक उठी हैं.
नोएडा में एक 'इंडियन ऑयल'
इस तस्वीर को जरा ध्यान से देखें यह नोएडा में एक 'इंडियन ऑयल' दफ्तर की है जिसको तिरंगे के खूबसूरत तीन रंगों में सजा दिया है.
CM योगी आदित्यनाथ
जानकारी के लिए बता दें कि CM योगी आदित्यनाथ ने सभी प्रदेशवासियों को 15 अगस्त की शुभकामनाएं दी हैं और स्वतंत्रता सेनानियों के उस अमूल्य बलिदान को भी याद किया है.